Apni Pathshala

निर्यात संवर्धन मिशन योजनाएँ (Export Promotion Mission Plans) | Ankit Avasthi Sir

Export Promotion Mission Plans

Export Promotion Mission Plans

Export Promotion Mission Plans – 

संदर्भ:

अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर बढ़ाए गए टैरिफ के जवाब में सरकार अपने पहले के निर्यात संवर्धन मिशन की योजनाओं में संशोधन कर रही है, ताकि ध्यान अधिकतर विशेष क्षेत्रों पर केंद्रित किया जा सके।

निर्यात संवर्धन मिशन

परिचय:

  • केंद्रीय बजट 2025–26 में घोषणा।
  • वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए ₹2,250 करोड़ का आवंटन।
  • उद्देश्य: भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना, विशेषकर MSMEs के लिए, वित्तपोषण और गैर-शुल्क बाधाओं का समाधान करना।

मुख्य विशेषताएं:

  1. निर्यात ऋण की उपलब्धता– निर्यात वित्तपोषण तक आसान और सस्ती पहुंच।
  2. क्रॉसबॉर्डर फैक्टरिंग सहायता– विदेशी खरीदारों से प्राप्तियों के प्रबंधन हेतु फैक्टरिंग सुविधा।
  3. गैरशुल्क बाधाओं में सहायता– विदेशी तकनीकी, स्वच्छता और गुणवत्ता मानकों के अनुपालन में MSMEs की मदद।

क्रियान्वयन मंत्रालय:

  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
  • वित्त मंत्रालय

संशोधित मिशन योजनाएं:

  • सबसे प्रभावित क्षेत्रों में MSME उधारकर्ताओं के लिए ऋण लागत कम करना।
  • नियामकीय और सीमा शुल्क मंजूरी में तेजी।
  • लक्षित निर्यात प्रोत्साहन प्रदान करना।

अमेरिकी शुल्क से प्रभावित क्षेत्र (प्राथमिक फोकस):

  • वस्त्र एवं परिधान
  • झींगा निर्यातक
  • कार्बनिक रसायन
  • मशीनरी एवं यांत्रिक उपकरण

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top