Apni Pathshala

जांस्कर नदी पर होने वाला प्रसिद्ध चादर ट्रेक स्थगित (famous Chadar Trek on the Zanskar River has been postponed) | UPSC

famous Chadar Trek on the Zanskar River has been postponed

famous Chadar Trek on the Zanskar River has been postponed

संदर्भ:

लद्दाख में जांस्कर नदी पर होने वाले प्रसिद्ध चादर ट्रेक (Chadar Trek 2026) को बर्फ की अपर्याप्त परत के कारण जनवरी 2026 में अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। लेह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की रिपोर्ट के आधार पर इस पर रोक लगाई गई है। 

प्रसिद्ध चादर ट्रेक:

  • अवस्थिति: यह ट्रेक लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के जांस्कर क्षेत्र में स्थित है। यह मुख्य रूप से जांस्कर नदी पर किया जाता है, जो सिंधु नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है।
  • ‘चादर’ का अर्थ: स्थानीय भाषा में ‘चादर’ का अर्थ बर्फ की उस सफेद परत से है जो सर्दियों में नदी के ऊपर जम जाती है। यह जमी हुई नदी सदियों से जांस्कर के निवासियों के लिए सर्दियों में लेह तक पहुँचने का एकमात्र मार्ग रही है।
  • ट्रेक की प्रकृति: यह दुनिया के सबसे कठिन और रोमांचक ट्रेकों में से एक माना जाता है, जहाँ तापमान रात में -30°C से -35°C तक गिर जाता है। 

जांस्कर नदी (Zanskar River) से संबंधित तथ्य:

  • उद्गम: जांस्कर नदी का निर्माण दो मुख्य धाराओं— डोडा नदी (जो पेनजी-ला दर्रे से निकलती है) और त्सुराप नदी (जो बारालाचा-ला दर्रे के पास से आती है) के संगम से होता है। इन दोनों का मिलन जांस्कर घाटी के केंद्र ‘पदुम’ (Padum) के पास होता है।
  • संगम: यह नदी उत्तर-पूर्व की ओर बहती हुई निम्मू नामक स्थान पर सिंधु नदी में मिल जाती है। सिंधु और जांस्कर के संगम को ‘संगम पॉइंट’ कहा जाता है, जो अपने रंगों के अंतर (सिंधु का नीला और जांस्कर का मटमैला/हरा पानी) के लिए प्रसिद्ध है।
  • गहरी घाटियाँ: जांस्कर नदी लद्दाख की ऊबड़-खाबड़ चोटियों के बीच से बहती हुई गहरी और संकरी घाटियों का निर्माण करती है, जिन्हें अक्सर ‘ग्रैंड कैन्यन ऑफ एशिया’ की उपमा दी जाती है।
  • शीतकालीन प्रभाव: अत्यधिक ऊंचाई और निम्न तापमान के कारण, सर्दियों (जनवरी-फरवरी) में यह नदी पूरी तरह जम जाती है, जिसे ‘चादर’ कहा जाता है। 
  • निम्मू-पदुम-दरचा (NPD) रोड: सीमा सड़क संगठन (BRO) इस नदी के समानांतर एक रणनीतिक सड़क का निर्माण कर रहा है। यह सड़क मनाली को लेह से जोड़ने वाला तीसरा वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी।
  • नदी राफ्टिंग: गर्मियों में, जांस्कर नदी दुनिया के सबसे ऊंचे ग्रेड-4 और ग्रेड-5 व्हाइट वाटर राफ्टिंग स्थलों में से एक बन जाती है।
  • सिंधु जल संधि (IWT): जांस्कर नदी सिंधु की बाईं ओर की प्रमुख सहायक नदी है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top