Apni Pathshala

वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) | Apni Pathshala

Financial Stability Report

Financial Stability Report

Financial Stability Report – 

संदर्भ:

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जुलाई 2025 में जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report – FSR) के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भूराजनैतिक तनावों के बावजूद भारत दुनिया की आर्थिक वृद्धि का एक प्रमुख प्रेरक (growth driver) बना हुआ है।

रिपोर्ट की प्रमुख बिन्दु

  1. व्यापक आर्थिक मजबूती:
  • भारत वैश्विक विकास का प्रमुख इंजन बना हुआ है; FY 2026 के लिए GDP वृद्धि दर 6.5% रहने का अनुमान।
  • यह वृद्धि मजबूत घरेलू बुनियादी ढांचे और संतुलित नीतियों पर आधारित है।
  • बाहरी प्रभावों और जलवायु जोखिमों के बावजूद, मुद्रास्फीति नियंत्रण में बनी हुई है।
  • CPI (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) मई 2025 में 2.8% पर पहुंचा – फरवरी 2019 के बाद सबसे कम, अप्रैल 2025 में यह 3.2% था।
  1. वित्तीय प्रणाली की स्थिति:
  • बैंकिंग और गैर-बैंकिंग क्षेत्र दोनों में मजबूत पूंजी भंडार, कम NPA और स्वस्थ लाभप्रदता बनी हुई है।
  • कॉर्पोरेट क्षेत्र की बैलेंस शीट सुदृढ़ है, जिससे समग्र आर्थिक स्थिरता को बल मिला है।
  1. तनाव परीक्षण के नतीजे:
  • Scheduled Commercial Banks (SCBs) गंभीर आर्थिक झटकों के परिदृश्य में भी अच्छी तरह पूंजीकृत हैं।
  • NBFCs में भी मजबूत पूंजी भंडार, बेहतर संपत्ति गुणवत्ता (asset quality), और मजबूत कमाई के संकेत मिले हैं।
  • म्युचुअल फंड, क्लियरिंग कॉरपोरेशन, और बीमा क्षेत्र भी मजबूत स्थिति में हैं; इनकी solvency ratios नियामक मानकों से ऊपर हैं।

वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) के बारे में:

  • प्रकाशन संस्था: यह रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा वर्ष में दो बार (biannual) प्रकाशित की जाती है।
  • प्रमुख उद्देश्य: यह रिपोर्ट भारतीय वित्तीय प्रणाली की मजबूती (resilience) और वित्तीय स्थिरता पर संभावित खतरों का आकलन प्रस्तुत करती है।

स्रोत: यह रिपोर्ट, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की उप-समिति द्वारा किए गए सामूहिक मूल्यांकन (collective assessment) पर आधारित होती है।

महत्व:

  • बैंकों, NBFCs, बीमा कंपनियों, और अन्य वित्तीय संस्थानों की जोखिम उठाने की क्षमता और स्थिरता को मापती है।
  • यह नीति निर्माताओं को समय रहते जोखिमों की पहचान और समुचित हस्तक्षेप की दिशा में मार्गदर्शन देती है।
  • वित्तीय बाजारों में पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखने में सहायक है।

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद:

स्थापना: वर्ष 2010 में भारत सरकार द्वारा एक गैर-सांविधिक (non-statutory) शीर्ष निकाय के रूप में गठित।

अध्यक्ष: केंद्रीय वित्त मंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं।

सदस्य:

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर
  • SEBI, IRDAI, PFRDA के अध्यक्ष
  • FMC (अब SEBI में विलय)
  • वित्त सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी
  • वर्ष 2018 में इसका दायरा बढ़ाया गया, जिससे अधिक समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्य कार्य:

  • वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देना और बनाए रखना
  • वित्तीय क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना
  • विनियामक संस्थाओं के बीच समन्वय को बढ़ावा देना
  • वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन, और व्यापक आर्थिक निगरानी (macroprudential supervision) से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना

महत्व:

  • यह भारत की वित्तीय प्रणाली में जोखिमों की निगरानी और नीति समन्वय का एक प्रमुख मंच है।
  • इसके अंतर्गत, Financial Stability Report (FSR) जैसी प्रमुख रिपोर्टें तैयार की जाती हैं, जो नीति निर्माण में सहायक होती हैं।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top