Apni Pathshala

जेनरेशन Z (Generation Z) | Apni Pathshala

Generation Z

Generation Z

संदर्भ:

नेपाल हाल ही में सोशल मीडिया बैन के बाद जनरेशनज़ी (Gen Z) के उग्र प्रदर्शनों का गवाह बना। इन विरोध प्रदर्शनों में 19 लोगों की मौत हुई और इसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा।

जेनरेशन Z (Generation Z)
  • समयावधि: लगभग 1997 से 2012 के बीच जन्मे लोग।
  • स्थान: यह मिलेनियल्स (Millennials) के बाद और जेनरेशन अल्फ़ा (Generation Alpha) से पहले की पीढ़ी है।
  • दूसरा नाम: इन्हें डिजिटल नेटिव्स (Digital Natives)” भी कहा जाता है क्योंकि ये तकनीकी दुनिया में बड़े हुए हैं।

प्रमुख विशेषताएँ

  • तकनीकी परिवेश: इंटरनेट और स्मार्टफ़ोन की लगातार पहुँच में पले-बढ़े।
  • वित्तीय दृष्टिकोण: पैसों के मामले में व्यावहारिक और सावधान।
  • सामाजिक सोच: न्याय के लिए सक्रिय आवाज़ उठाते हैं।
  • मानसिक स्वास्थ्य: मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक और संवेदनशील।
  • पर्यावरण चिंता: जलवायु परिवर्तन के प्रति सजग।
  • संपर्क का तरीका: डिजिटल माहौल में बड़े होने के बावजूद आमने-सामने (Face-to-Face) बातचीत को प्राथमिकता देते हैं।

क्रांति के कारण:

  1. सोशल मीडिया बैन: सरकार ने Facebook, WhatsApp, Instagram, YouTube, X समेत 26 बड़े प्लेटफ़ॉर्म को बैन किया।
    • कारण: रजिस्ट्रेशन नियमों का पालन न करना।
    • असर: युवाओं ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला माना।
  2. भ्रष्टाचार के आरोप: लगभग सभी वरिष्ठ राजनीतिक नेता भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे हैं।
    • नतीजा: लोकतांत्रिक संस्थाओं पर युवाओं का भरोसा कम हुआ।
  3. रोज़गार और अवसरों की कमी: नेपाली युवाओं में 82% मजदूर अनौपचारिक रोजगार में हैं।
    • नौकरियाँ सीमित होने के कारण कई युवा विदेश में काम की तलाश कर रहे हैं।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top