Apni Pathshala

पीढ़ीगत तंबाकू प्रतिबंध (Generational Tobacco ban) | UPSC Preparation

Generational Tobacco ban

Generational Tobacco ban

संदर्भ:

मालदीव दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने तंबाकू और वेपिंग (vaping) पर पीढ़ीगत प्रतिबंध (generational ban) लगाने का ऐतिहासिक फैसला किया है।

Generational Ban on Tobacco (पीढ़ीगत प्रतिबंध):

परिभाषा: Generational Ban एक ऐसा कानूनी प्रतिबंध (legal prohibition) है जिसका उद्देश्य तंबाकूमुक्त पीढ़ी (tobacco-free generation) बनाना होता है। इस नीति के तहत किसी निश्चित वर्ष के बाद जन्मे व्यक्तियों को तंबाकू उत्पादों की खरीद, सेवन या उपयोग करने की अनुमति जीवनभर नहीं दी जाती।
इसका मकसद धीरे-धीरे समाज से तंबाकू की आदत को खत्म करना है।

मुख्य उद्देश्य (Main Objective): ऐसी नीति लागू करके सरकारें यह सुनिश्चित करती हैं कि आने वाली नई पीढ़ियां कभी तंबाकू की लत में न पड़ें, जिससे भविष्य में तंबाकू से होने वाली बीमारियों और मौतों में भारी कमी लाई जा सके।

वैश्विक स्थिति (Status of Tobacco Consumption):

  1. तंबाकूजनित बीमारियाँ:हर साल विश्वभर में लगभग 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनती हैं।
  2. भारत (India)विश्व के सबसे बड़े तंबाकू उपभोक्ताओं और उत्पादकों में से एक है।
  3. WHO Framework Convention on Tobacco Control (WHO FCTC)जैसी अंतरराष्ट्रीय कोशिशों के बावजूद, आज भी लगभग 3 अरब लोग तंबाकू उत्पादों का उपयोग करते हैं।
  4. भारत में तंबाकू नियंत्रण के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं-
    • सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध,
    • तंबाकू उत्पादों परचित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनियाँ (pictorial health warnings),
    • विज्ञापन पर रोक (advertising restrictions),
    • औरCOTPA कानून (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) का प्रवर्तन।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top