Apni Pathshala

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024

Henley Passport Index -2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही मे हेनले पासपोर्ट इंडेक्स -2024 (Henley Passport Index -2024) की सूची जारी की गई, जिसमे सिंगापुर (Singapore’s) का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर पासपोर्ट (passport) मना गया और पहले स्थान (passport) पर रहा, वही हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक, साल 2024 में भारत के पासपोर्ट (India’s passport) ने 2 अंकों की उछाल लगाते हुए 82वां स्थान हासिल किया है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स क्या है? (What is the Henley Passport Index)?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) एक रैंकिंग प्रणाली (ranking system) है जो दुनिया के सभी पासपोर्टों का मूल्यांकन (evaluates) इस आधार पर करती है कि उनके धारक कितने यात्रा गंतव्यों (travel destinations) तक बिना किसी पूर्व वीज़ा (without a prior visa) के पहुँच सकते हैं।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स कौन जारी करता है (Who issues the Henley Passport Index) ?

इसे हेनले एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) द्वारा संकलित और प्रकाशित किया जाता है। यह इंडेक्स  इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन  (International Transport Association -IATA) के डेटा पर आधारित होता है । 

इस इंडेक्स में 199 अलग-अलग पासपोर्ट शामिल हैं और 227 यात्रा गंतव्यों (travel destinations) को शामिल किया गया है।

टॉप 10 देश की सूची (Top 10 countries list):

टॉप 10 देश (Top 10 countries)

गंतव्य  (Destinations)

1.       सिंगापुर (Singapore)

 

195 गंतव्य

2.       फ्रांस (France), जर्मनी (Germany), इटली (Italy), जापान (Japan), स्पेन (Spai)

 

192 गंतव्य

3.       ऑस्ट्रिया (Austria), फिनलैंड (Finland), आयरलैंड (Ireland), लक्जमबर्ग (Luxembourg), नीदरलैंड (Netherlands), दक्षिण कोरिया (South Korea), स्वीडन (Sweden)

 

191 गंतव्य

4.       बेल्जियम (Belgium), डेनमार्क (Denmark), न्यूजीलैंड (New Zealand), नॉर्वे (Norway), स्विट्जरलैंड (Switzerland), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)

 

190 गंतव्य

5.       ऑस्ट्रेलिया (Australia), पुर्तगाल (Portugal)

 

189 गंतव्य

6.       ग्रीस (Greece), पोलैंड (Poland)

 

188 गंतव्य

7.       कनाडा (Canada), चेकिया (Czechia), हंगरी (Hungary), माल्टा(Malta)

 

187 गंतव्य

8.       संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)

 

189 गंतव्य

9.       एस्टोनिया (Estonia), लिथुआनिया (Lithuania), संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

 

185 गंतव्य

10.  आइसलैंड (Iceland) , लातविया (Latvia), स्लोवाकिया (Slovakia), स्लोवेनिया (Slovenia)

 

184 गंतव्य

पाँच सबसे कमजोर पासपोर्ट (The five weakest passports)

पाँच सबसे कमजोर पासपोर्ट

गंतव्य  (Destinations)

1.       अफगानिस्तान (Afghanistan)

 

27 गंतव्य

2.       इराक (Iraq)

 

29 गंतव्य

3.       सीरिया (Syria)

30 गंतव्य

4. पाकिस्तान (Pakistan)

33 गंतव्य

5. यमन और सोमालिया (Yemen and Somalia)

35 गंतव्य

भारत की रैंकिंग (India’s ranking):

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (Henley Passport Index 2024) ने भारतीय पासपोर्ट को 82वें स्थान (82nd place) पर रखा है, जिससे भारत के नागरिक (Indian citizens) 58 विदेशी गंतव्यों पर वीज़ा-मुक्त (visa-free) पहुँच की अनुमति मिलती है।

इंडोनेशिया (Indonesia), मालदीव (Maldives) और थाईलैंड (Thailand) जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल (tourist destinations) उन देशों में से हैं, जहाँ एसे 58 विदेशी स्थानों पर भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीज़ा (visa) के जा सकते है । 

वर्ष 2023 में इस इंडेक्स के तहत भारत की रैंक 84वीं थी लेकिन साल 2024 में भारत की रैंक में 2 पॉइंट का इजाफा हुआ है ।

वैश्विक रैंकिंग और बदलाव (Global rankings and Shifts):

  • इस इंडेक्स में सिंगापुर के पासपोर्ट (Singapore’s passport) को पहला स्थान मिला है। सिंगापुर के पासपोर्ट धारक को 195 देशों में बिना वीजा (without visa) जाने की अनुमति मिलती है।
  • जबकि दूसरे पायदान (second position) पर साझा तौर पर फ्रांस (France), इटली (Italy), जर्मनी (Germany), स्पेन (Spain), जापान (Japan) जैसे देश हैं। इन देशों के पासपोर्ट धारक को 192 देशों में बिना वीजा जाने की अनुमति मिलती है।
  • इसी प्रकार ऑस्ट्रिया (Austria), फ़िनलैंड (Finland), आयरलैंड (Ireland), लक्ज़मबर्ग (Luxembourg), नीदरलैंड (Netherlands), दक्षिण कोरिया और स्वीडन (South Korea and Sweden) तीसरे स्थान (third position) पर रहे है ,जिसके पासपोर्ट धारक बिना किसी पूर्व वीज़ा के 191 गंतव्यों (destinations) तक जाने की अनुमति मिलती है।
  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 मे ऑस्ट्रेलिया (Australia’s) का पासपोर्ट पांचवे और अमेरिका (America’s) 8वे पायदान पर रहा ।
  • यूएई (UAE) पहली बार इस इंडेक्स मे टॉप 10 में पहुचा ।
  • यूक्रेन (Ukraine’s) के पासपोर्ट को 30वां स्थान मिला है। यहां के नागरिक (Citizens) 148 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल (visa free travel) कर सकते हैं।
  • वहीं रूस के पासपोर्ट (Russia’s passport) की रैंकिंग 45 है। रूसी नागरिक 116 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं।
  • इस रैंकिंग में पाकिस्तान (Pakistan) 100 वे स्थान पर रहा है और 33 देशों में फ्री वीजा (free visa) पहुच की अनुमति मिली है।
  • अफगानिस्तान का पासपोर्ट (Afghanistan’s passport) 103वीं रैंक के साथ दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट (weak passport) है। अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर सिर्फ 26 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है।

ग्लोबल आधार पर होती है, रैंकिंग (Ranking is done on global basis)

दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट (passports) की रैंकिंग हर साल तय की जाती है. रैंक तय करने के कई सारे मानक (criteria) हैं. लंदन के हेनले एंड पार्टनर्स का पासपोर्ट इंडेक्स (London’s Henley & Partners) यह देखता है कि पासपोर्ट रखने वाले लोगों को कितने देशों में बिना वीजा के एंट्री (visa-free entry) मिलती है. हर एक वीजा फ्री एंट्री पर पासपोर्ट को एक अंक मिलता है, जिसके आधार पर ग्लोबल रैंकिंग तैयार कर लिस्ट बनाई जाती है

 पासपोर्ट क्या है (What is Passport)

पासपोर्ट (Passport) देश की सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज़ है। यह छोटी पुस्तिका (small booklet) आपकी राष्ट्रीयता (nationality) और पहचान के प्रमाण (identity) के रूप में काम आती है। पासपोर्ट में नाम (name), जन्म तिथि (date of birth), विशिष्ट पहचान संख्या (unique identification numbe)और राष्ट्रीयता (nationality जैसी जानकारी होती है। किसी विदेशी देश में जाते समय, पासपोर्ट का उपयोग राष्ट्रीयता के प्रमाण के रूप में किया जाता है ।

भारत सरकार (Indian government) विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट जारी करती है। प्रकार के आधार पर, भारतीय पासपोर्ट का रंग नीला (blue), सफ़ेद (white), मैरून (maroon) और नारंगी (orange) होता है

वीज़ा क्या है (What is a Visa)?

किसी विदेशी भूमि (foreign land,)पर जाने के लिए, उस देश की सरकार से अनुमति (permission) लेनी पड़ती है। यहाँ, वीज़ा देश की सरकार द्वारा जारी किए गए किसी विशिष्ट उद्देश्य और अवधि (specific purpose and duration) के लिए रहने की अनुमति देता है। वीज़ा यह सुनिश्चित करता है कि आप किसी विदेशी भूमि में प्रवेश करें (enter a foreign land), यात्रा के उद्देश्य का पालन करें (follow the purpose of your visit)और अपनी यात्रा समाप्त होने पर अपने देश वापस लौट जाएँ।

वीज़ा-मुक्त प्रवेश (Visa-free entry) बनाम आगमन पर वीज़ा (visa on arrival)

वीज़ा-मुक्त प्रवेश (Visa-free entry): वीज़ा-मुक्त प्रवेश का अर्थ है कि कुछ देशों के नागरिक पहले से वीज़ा प्राप्त किए बिना दूसरे देश में प्रवेश कर सकते हैं। उन्हें वीज़ा प्राप्त करने की आवश्यकता के बिना, आमतौर पर द्विपक्षीय समझौतों या अंतर्राष्ट्रीय संधियों (bilateral agreements or international treaties) द्वारा निर्धारित एक निर्दिष्ट अवधि के लिए रहने की अनुमति है।

आगमन पर वीज़ा (Visa on arrival): आगमन पर वीज़ा का अर्थ है कि विशिष्ट देशों के यात्री अपने गंतव्य देश के हवाई अड्डे या सीमा चौकी (airport or border checkpoint) पर पहुँचने पर वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।

Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Blogs

Scroll to Top