Apni Pathshala

हिमगिरी (Himgiri) | UPSC

Himgiri

Himgiri

संदर्भ:

भारतीय नौसेना ने उन्नत गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट ‘हिमगिरी’ को प्राप्त किया है, जो युद्धपोत डिजाइन और निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है।

Himgiri के बारे में जानकारी

परियोजना वर्गीकरण

  • Himgiriilgiri-Class (Project 17A)के तहत बनने वाला तीसरा युद्धपोत है।
  • यह अपनी श्रेणी का पहला युद्धपोत है जिसेGarden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE), कोलकाता द्वारा बनाया गया है।
  • इसेWarship Design Bureau (WDB) ने डिज़ाइन किया है और Warship Overseeing Team (कोलकाता) इसकी निगरानी करती है।

डिज़ाइन और क्षमताएँ

मल्टीमिशन प्लेटफॉर्म: यह युद्धपोत एंटीएयर, एंटीसर्फेस और एंटीसबमरीन युद्ध के लिए तैयार है।

स्ट्राइक और डिफेंस सिस्टम

  • BrahMos क्रूज़ मिसाइलें (जहाज-रोधी और ज़मीन पर हमला करने वाली) लगी हैं।
  • Barak-8 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (SAM) सुरक्षा देती हैं।

सर्विलांस और कॉम्बैट सिस्टम: इसमें AESA रडार और एडवांस्ड कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम लगे हुए हैं।

प्रणोदन प्रणाली: इसमें डीज़ल और गैस टरबाइन प्रणोदन प्रणाली का संयोजन है, जो इसे लचीलापन और गति प्रदान करता है।

क्रू क्षमता और एविएशन

  • यह युद्धपोत 225 नौसैनिकों को समायोजित कर सकता है।
  • इसमें फुल हेलिकॉप्टर ऑपरेशंस की सुविधा है।

महत्त्व और योगदान:

स्वदेशी योगदान: इस युद्धपोत का 75% निर्माण स्वदेशी सामग्री से हुआ है।

MSME की भागीदारी: परियोजना में 200 से अधिक MSMEs (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) को शामिल किया गया।

पुनर्जन्म: इसका नाम INS Himgiri (Leander-Class frigate) के नाम पर रखा गया है, जिसे 6 मई 2025 को 30 वर्षों की सेवा के बाद डिकमिशन किया गया।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top