Apni Pathshala

भारत-चिली CEPA वार्ता (India-Chile CEPA dialogue) | Ankit Avasthi Sir

India-Chile CEPA dialogue

संदर्भ:

भारत और चिली ने प्रस्तावित व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (Comprehensive Free Trade Agreement) के लिए पहली दौर की बातचीत सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह पहल दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को गहरा करने और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

(India-Chile CEPA dialogue) भारतचिली CEPA वार्ता: प्रमुख तथ्य:
  • वर्तमान स्थिति: भारत और चिली के बीच Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) पर वार्ताएं जारी हैं, जिसे 2026 तक अंतिम रूप देने का लक्ष्य है।
  • पृष्ठभूमि: दोनों देशों के बीच Partial Scope Agreement (PSA) 2007 से लागू है, जिसे 2017 में विस्तारित किया गया था।
    इसके बावजूद, 2023–24 में द्विपक्षीय व्यापार मात्र $3 बिलियन के आसपास रहा, जिसमें

    • भारत से चिली को ऑटोमोबाइल दवाइयों का निर्यात
    • और चिली से भारत को कॉपर (तांबा) का आयात प्रमुख रहा।
  • नवीनतम प्रगति:
    • Terms of Reference (ToR) 8 मई 2025 को हस्ताक्षरित हुए।
    • पहला दौर 17 मुख्य क्षेत्रों पर आधारित रहा, जैसे:
      • वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार
      • प्राकृतिक व्यक्तियों की आवाजाही
      • उत्पत्ति नियम (Rules of Origin)
      • सैनिटरी और फाइटोसैनिटरी उपाय
      • तकनीकी व्यापार बाधाएं
      • सीमा शुल्क प्रक्रियाएं
      • निवेश संवर्धन
      • MSMEs
      • महत्वपूर्ण खनिज (Critical Minerals)
    • उद्देश्य: यह CEPA भारत-चिली व्यापार संबंधों की पूरी संभावनाओं को साकार करने की दिशा में है, जिससे रोजगार, व्यापार और आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा।

आगामी चरण: अगला दौर जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top