Apni Pathshala

इंडिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में रचा इतिहास (India creates history at the World Boxing Cup Finals 2025) | UPSC

India creates history at the World Boxing Cup Finals 2025

India creates history at the World Boxing Cup Finals 2025

संदर्भ: 

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 प्रतियोगिता में भारत ने कुल नौ स्वर्ण पदक जीतकर वैश्विक मुक्केबाज़ी मंच पर एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। यह पहली बार है, जब भारत ने इस खेल की किसी वैश्विक चैंपियनशिप में सभी भार वर्गों में जीत हासिल की है। 

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 के प्रमुख बिंदु:

  • यह प्रतियोगिता 13 से 20 नवंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी।
  • इसमें 18 देशों के लगभग 130 मुक्केबाज शामिल हुए। जिसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए विभिन्न भार वर्ग शामिल थे।
  • इस प्रतियोगिता में पहली बार टूर्नामेंट में AI-assisted scoring review प्रणाली शामिल की गई।
  • भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 20 पदक जीते, जिसमें 9 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं।
  • भारत ने पहली बार एक ही दिन में 7 गोल्ड जीतकर “डेली गोल्ड स्वीप” का रिकॉर्ड बनाया।

महिला मुक्केबाज़ों का स्वर्ण प्रदर्शन:

  • जेस्मिन लैंबोरिया (57 किग्रा) – ताइपे की वू शिह यी को 4-1 से मात देकर स्वर्ण जीता।
  • निखत जरीन (51 किग्रा) – चीनी ताइपे की जुआन यी गुओ को 5-0 से हराकर स्वर्ण हासिल किया।
  • पर्वीन हूडा (60 किग्रा) – जापान की अयाका तागुची को 3-2 से हराते हुए कठिन मुकाबले में स्वर्ण जीता।
  • अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) – उज्बेकिस्तान की अज़ीज़ा ज़ोकीरोवा को 5-0 से हराया।
  • प्रीति पवार (54 किग्रा) – इटली की सिरिन चराबी को 5-0 से मात देकर स्वर्ण अपने नाम किया।
  • मीनाक्षी हूडा (48 किग्रा) – उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फ़रजोना को 5-0 से हराया।
  • नूपुर श्योराण (80+ किग्रा) – उज्बेकिस्तान की ओल्तिनॉय सोतिम्बोएवा को मात देकर स्वर्ण जीता।

पुरुष मुक्केबाज़ों का प्रदर्शन:

  • सचिन सिवाच (60 किग्रा) – पेरिस ओलंपिक के रजत विजेता मुनारबेक सेइतबेक उलू (किर्गिज़स्तान) को हराकर स्वर्ण जीता।
  • हितेश गुलिया (70 किग्रा) – कज़ाखस्तान के मर्सल नूरबेक पर जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • अंकुश पंघाल (80 किग्रा) – इंग्लैंड के ओलाडीमेजी शिट्टू से पराजित हुए और रजत पदक जीता।
  • अभिनाश जमवाल (65 किग्रा) – जापान के शिऑन निशियामा से करीबी मुकाबले में हारे और रजत पदक जीता।
  • पवन बर्तवाल (55 किग्रा) – उज्बेकिस्तान के समंदर ओलिमोव के खिलाफ कठोर मुकाबला लेकिन रजत पदक हासिल किया।
  • जदुमणि सिंह (50 किग्रा) – उज्बेकिस्तान के असिलबेक जलीलोव से कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने इसमें रजत पदक हासिल किया।

World Boxing Cup क्या हैं?

  • परिचय: World Boxing Cup एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता है, जिसे विभिन्न समयों पर अलग-अलग स्वरूपों में आयोजित किया गया है। यह मुख्य रूप से एमेच्योर बॉक्सिंग का टूर्नामेंट है, जिसमें खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
    • इतिहास: इसकी शुरुआत 1979 में AIBA (अब IBA – International Boxing Association) ने की थी। यह 1979 से 1998 तक व्यक्तिगत प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था, और बाद में 2002 से 2006 तक टीम प्रतियोगिता के रूप में, लेकिन 2008 में यह फिर से व्यक्तिगत प्रतियोगिता के रूप में बदल गया। 
      • AIBA/IBA से अलग होने वाले देशों ने 2023 में WORLD BOXING नामक नई संस्था बनाई। World Boxing ने 2024 में World Boxing Cup को एक नए प्रारूप में पुनः शुरू किया।
  • प्रारूप:
  •  Individual Bouts (व्यक्तिगत मुकाबले): खिलाड़ी अपनी वेट कैटेगरी में व्यक्तिगत रूप से प्रतिस्पर्धा करते हैं।
  • Team-Based Structure (टीम-आधारित प्रारूप): प्रत्येक देश के बॉक्सर अपने-अपने वर्गों में जीतकर कुल टीम अंक में योगदान देते हैं। इसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टीम कुल विजेता घोषित होती है।
  • Multiple Legs Across Different Host Countries: कई बार इसे अलग-अलग देशों में आयोजित चरणों (legs) के रूप में किया जाता है। अंत में Finals आयोजित होते हैं।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top