Apni Pathshala

भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए निर्वाचित (India Elected to UN Human Rights Council) | Ankit Avasthi Sir

India Elected to UN Human Rights Council

India Elected to UN Human Rights Council

संदर्भ:

भारत को मानवाधिकार परिषद में सातवीं बार निर्विरोध चुना गया है। यह सदस्यता तीन वर्षीय कार्यकाल (2026–2028) के लिए अगले वर्ष से शुरू होगी।

भारत का मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में चुनाव:

  • सातवाँ कार्यकाल: 2006 में गठन के बाद यह भारत का सातवाँ कार्यकाल है।
  • कार्यकाल की अवधि: भारत की तीन साल की अवधि 1 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी।
  • पूर्व कार्यकाल: UNHRC नियमों के अनुसार कोई भी देश लगातार दो कार्यकाल से अधिक नहीं रह सकता। भारत ने 2022–2024 का कार्यकाल पूरा किया और 2025 में एक वर्ष का अनिवार्य अंतराल लेने के बाद पुनः चुने जाने के लिए योग्य था।
  • प्रचुर समर्थन: चुनाव में भारत को 188 में से 177 वोट प्राप्त हुए।
  • भारत के स्थायी प्रतिनिधि का बयान: भारत के UN स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश ने कहा कि यह चुनाव भारत की “मानवाधिकार और मौलिक स्वतंत्रताओं के प्रति अडिग प्रतिबद्धता” को दर्शाता है।
  • अन्य निर्वाचित सदस्य: भारत के साथ 13 अन्य देश भी चुने गए हैं, जिनमें अंगोला, चिली, इक्वाडोर, मिस्र, एस्टोनिया, इराक, इटली, मॉरीशस, पाकिस्तान, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC): UNHRC एक अंतरसरकारी संस्था है जो वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करती है। इसे 2006 में पूर्व UN मानवाधिकार आयोग की जगह स्थापित किया गया था। परिषद UN सदस्य देशों में मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच करती है और सभी विषयगत मानवाधिकार मुद्दों पर चर्चा करती है।

  • संरचना और सदस्यता:
    • मुख्यालय: जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड
    • कुल सदस्य: 47 देश
    • सदस्यता: संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा तीन साल के कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं, लगातार दो कार्यकालों की सीमा होती है।
    • क्षेत्रीय वितरण: अफ्रीका – 13, एशिया-प्रशांत – 13, पूर्वी यूरोप – 6, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन – 8, पश्चिमी यूरोप और अन्य – 7
    • सत्र: साल में तीन नियमित सत्र और आवश्यकतानुसार विशेष सत्र भी आयोजित किए जाते हैं।

UNHRC के प्रमुख कार्य:

  • Universal Periodic Review (UPR): सभी 193 UN सदस्य देशों के मानवाधिकार रिकॉर्ड का हर चार साल में मूल्यांकन।
  • Special Procedures: स्वतंत्र विशेषज्ञों (Special Rapporteurs) की नियुक्ति करना जो विशिष्ट मानवाधिकार मुद्दों या देशों की परिस्थितियों की निगरानी और रिपोर्टिंग करें।
  • Resolutions & Recommendations: मानवाधिकार उल्लंघनों को संबोधित करने वाले प्रस्ताव अपनाना और सदस्य देशों को सिफारिशें देना।
  • Advisory Committee: परिषद का “थिंक टैंक,” जो थीमेटिक मानवाधिकार मुद्दों पर विशेषज्ञ सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
  • Fact-Finding Missions: गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच के लिए आयोगों की स्थापना।

UNHRC का ब्यूरो और नेतृत्व:

  • Bureau & Leadership: मानवाधिकार परिषद का संचालन एक रोटेटिंग ब्यूरो द्वारा किया जाता है।
  • क्षेत्रीय समूहों: इसमें एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्ष शामिल हैं, जो पांच UN क्षेत्रीय समूहों में से प्रत्येक का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • Presidency: अध्यक्ष परिषद के सत्रों की देखरेख करता है और कूटनीतिक मामलों में इसका प्रतिनिधित्व करता है।
  • कार्य अवधि: ब्यूरो के प्रत्येक सदस्य की कार्य अवधि एक वर्ष होती है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top