Apni Pathshala

भारत-यूके विजन 2035 (India-UK Vision 2035) | Apni Pathshala

India-UK Vision 2035

India-UK Vision 2035

संदर्भ:

भारतीय प्रधानमंत्री की लंदन यात्रा के दौरान भारतयूके विज़न 2035 रोडमैप का अनावरण किया गया और समग्र आर्थिक एवं व्यापार समझौते (CETA) — एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) — को औपचारिक रूप दिया गया। इस ऐतिहासिक पहल का लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर से ऊपर ले जाना है, जिससे भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई गति और गहराई मिलेगी।

India–UK Vision 2035: प्रमुख विशेषताएं
  1. व्यापार और आर्थिक सहयोग:
  • Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) केंद्र में है, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना और नौकरियाँ उत्पन्न करना है।
  • Joint Economic and Trade Committee (JETCO) इस समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी।
  • Bilateral Investment Treaty (BIT) को आगे बढ़ाने की योजना है।
  1. प्रौद्योगिकी और नवाचार:
  • Technology Security Initiative के अंतर्गत अगली पीढ़ी की तकनीकों (AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, टेलीकॉम, क्रिटिकल मिनरल्स) पर संयुक्त अनुसंधान।
  1. रक्षा सहयोग:
  • 10 वर्षीय रक्षा औद्योगिक रोडमैप पर सहमति जिसमें संयुक्त अनुसंधान और निर्माण शामिल है:
    • जेट इंजन तकनीक
    • समुद्री सुरक्षा
    • निर्देशित ऊर्जा हथियार
  • Indian Ocean Region में UK भारत पर लॉजिस्टिक सहयोग हेतु निर्भर करेगा।
  • Indo-Pacific Oceans’ Initiative (IPOI) के तहत Regional Maritime Security Centre of Excellence (RMSCE) की स्थापना हेतु सहयोग।
  1. जलवायु और स्थिरता:
  • ग्रीन फाइनेंस को जुटाने, ऑफशोर विंड और न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग।
  • ग्रीन गुड्स की संयुक्त सप्लाई चेन का निर्माण।
  • International Solar Alliance और Coalition for Disaster Resilient Infrastructure (CDRI) जैसे मंचों के माध्यम से सहयोग।
  1. शिक्षा और कौशल:
  • UK भारत में विश्वविद्यालय परिसरों की स्थापना को प्रोत्साहित करेगा।
  • Mutual Recognition of Qualifications पर जोर।
  • Green Skills Partnership के जरिए जलवायु-आधारित रोजगार सृजन।
  1. वैश्विक शासन: बहुपक्षीयता को बढ़ावा और संयुक्त राष्ट्र, WTO, IMF, वर्ल्ड बैंक जैसे वैश्विक संस्थानों में सुधार हेतु साझा समर्थन।

भारतब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA): मुख्य विशेषताएँ

  1. शुल्कमुक्त बाज़ार पहुंच:
  • भारत को ब्रिटेन के बाज़ार में99% उत्पादों पर शुल्कमुक्त पहुंच मिलेगी।
  • इससेश्रमप्रधान क्षेत्रों को विशेष लाभ होगा, जैसे: वस्त्र उद्योग (Textiles), चमड़ा (Leather), समुद्री उत्पाद (Marine Products), इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन, ऑटो पार्ट्स
  1. भारत द्वारा आयात शुल्क में कटौती: भारत90% टैरिफ लाइनों (Tariff Lines) पर शुल्क घटाएगा या समाप्त करेगा, जो कि ब्रिटेन से होने वाले 92% आयात को कवर करता है। इसमें शामिल हैं: कारें, शराब जैसे हाई-वैल्यू उत्पाद
  2. इलेक्ट्रिक वाहनों पर राहत:
  • भारत6वें वर्ष में ब्रिटिश इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क समाप्त करेगा।
  • GBP 40,000 (लगभग ₹42 लाख) से कम कीमत के EVsपर कोई ड्यूटी नहीं लगेगी।
  1. सेवाओं के क्षेत्र में अवसर
  • भारतीय पेशेवरों और कंपनियों कोIT, वित्तीय सेवाएं, शिक्षा आदि क्षेत्रों में बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी।
  • विसा प्रक्रियाओं को सरलकिया जाएगा, विशेष रूप से: इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, हॉस्पिटैलिटी
  1. डबल कॉन्ट्रिब्यूशन कन्वेंशन
  • इस व्यवस्था के तहत, 3 वर्षों तक भारतीय पेशेवरों और उनके नियोक्ताओं को ब्रिटेन में सामाजिक सुरक्षा योगदान से छूट मिलेगी।
  • इससेभारतीय प्रतिभा की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।
  1. समावेशी और टिकाऊ विकास (Inclusive Growth)
  • इस समझौते सेमहिलाओं, युवाओं, MSMEs, किसानों और नवप्रवर्तकों (Innovators) को वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं (Global Value Chains) में शामिल करने का अवसर मिलेगा।
  • सतत विकासको बढ़ावा मिलेगा।
  1. कृषि निर्यात को बढ़ावा
  • भारतीय प्रोसेस्ड फूड, खाद्य तेल, समुद्री खाद्य आदि पर टैरिफ में कटौती की जाएगी।
  • इससे भारत से ब्रिटेन को कृषि निर्यात को बल मिलेगा।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top