Integration of SAMPANN portal with UMANG app

संदर्भ:
हाल ही में भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने SAMPANN (System for Accounting and Management of Pension) पोर्टल को UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप के साथ एकीकृत कर दिया है। यह एक ऐतिहासिक कदम है जो ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन के तहत दूरसंचार विभाग (DoT) के लगभग 4 लाख पेंशनभोगियों के लिए सेवाओं को सुलभ बनाता है।
SAMPANN पोर्टल:
- SAMPANN (System for Accounting and Management of Pension) संचार मंत्रालय (दूरसंचार विभाग) की एक प्रमुख पहल है। इसे दिसंबर 2018 में प्रधान मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था।
- इसे संचार लेखा महानियंत्रक (CGCA) कार्यालय द्वारा इसे विकसित और संचालित किया जाता है।
- यह एक एकीकृत ‘एंड-टू-एंड’ पेंशन प्रबंधन प्रणाली है। इसका मुख्य लक्ष्य दूरसंचार विभाग के पेंशनभोगियों को पेंशन का समय पर प्रसंस्करण, संवितरण और भुगतान सुनिश्चित करना है।
- यह ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के सिद्धांत पर आधारित है। यह एक पारदर्शी मंच है जहाँ पेंशनभोगी अपने पेंशन दावों की स्थिति, मासिक स्लिप और आयकर विवरण (Form-16) देख सकते हैं।
UMANG ऐप:
- UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार का एक सर्व-समावेशी, बहुभाषी और बहु-सेवा मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है।
- UMANG को ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के तहत “ऐप्स के ऐप” (App of Apps) के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों की 2,000 से अधिक सेवाओं (जैसे आधार, पैन, ईपीएफओ, पासपोर्ट सेवा और हाल ही में SAMPANN) को एक ही स्थान पर एकीकृत करता है।
- यह ऐप आधार-आधारित प्रमाणीकरण का उपयोग करता है और कई भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है। यह सुरक्षित भुगतान और दस्तावेजों के लिए डिजिलॉकर (DigiLocker) के साथ भी एकीकृत है।
एकीकरण के लाभ:
- PPO नंबर की जानकारी: पेंशनभोगी अब UMANG ऐप पर अपना बैंक/डाकघर खाता नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना पेंशन भुगतान आदेश (PPO) नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
- जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति: पेंशनर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या PPO नंबर के माध्यम से अपने जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) की वैधता अवधि को कभी भी देख सकते हैं।
- दस्तावेजों तक पहुंच: UMANG और हाल ही में हुए DigiLocker एकीकरण के कारण, पेंशनर अब e-PPO, ग्रेच्युटी संवितरण आदेश और Form-16 जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।
