Apni Pathshala

इंटेल कॉरपोरेशन (Intel Corporation) | UPSC

Intel Corporation

Intel Corporation

संदर्भ:

अमेरिकी सरकार ने चिप निर्माता कंपनी इंटेल (Intel) में लगभग 10% हिस्सेदारी खरीदते हुए 8.9 अरब डॉलर का निवेश किया है।

इंटेल कॉरपोरेशन (Intel Corporation):

संक्षिप्त परिचय

  • स्थापना:18 जुलाई 1968, रॉबर्ट नोयस और गॉर्डन मूर द्वारा।
  • मुख्यालय:सांता क्लारा, सिलिकॉन वैली, कैलिफोर्निया, अमेरिका।
  • मुख्य क्षेत्र:सेमीकंडक्टर और माइक्रोप्रोसेसर निर्माण।
  • उल्लेखनीय योगदान:
    • 1971 में दुनिया का पहलाव्यावसायिक माइक्रोप्रोसेसर चिप बनाया।
    • SRAM और DRAM मेमोरी चिप्स के विकास में अग्रणी।
  • वैश्विक प्रभाव:आज भी अधिकांश कंप्यूटर कंपनियाँ इंटेल के चिप्स का इस्तेमाल करती हैं।

वर्तमान स्थिति और चुनौतियाँ:

प्रतिस्पर्धा: ताइवान की TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) से तकनीकी रूप से पीछे।

TSMC ग्राहक: एपल, एनवीडिया, क्वालकॉम, एएमडी जैसी प्रमुख कंपनियों के लिए चिप्स बनाती है।

इंटेल की योजना:

  • अमेरिका केओहियो राज्य में नई फैक्ट्रियाँ बनाना, जिन्हें “सिलिकॉन हार्टलैंड” कहा गया है।
  • यहाँAI और उन्नत तकनीक वाले चिप्स बनाए जाने हैं।

चुनौतियाँ:

  • वैश्विक बाजार की अनिश्चितता और आर्थिक परिस्थितियाँ।
  • नई फैक्ट्रियों का संचालन अब2030 तक संभव होने की उम्मीद है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top