Apni Pathshala

संयुक्त सागर-2025 (Joint Sea-2025) | UPSC

Joint Sea-2025

Joint Sea-2025

संदर्भ:

चीन और रूस ने अगस्त 2025 में Sea of Japan (पूर्वी सागर) में “Joint Sea‑2025” नामक तीन दिवसीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया, जो Vladivostok बंदरगाह के पास स्थित जल क्षेत्र में आयोजित किया गया।

Joint Sea-2025 सैन्य अभ्यास
  • यह तीन दिवसीय नौसैनिक अभ्यास व्लादिवोस्तोक के पास आयोजित किया जा रहा है।
  • इसमें पनडुब्बी बचाव (Submarine rescue)पनडुब्बी रोधी युद्ध (Anti-submarine warfare),
    वायु रक्षा (Air defence) और समुद्री युद्धाभ्यास (Maritime combat) जैसे ऑपरेशन शामिल हैं।
  • चार चीनी युद्धपोत (Chinese warships) इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।

सहयोग और रणनीति

  • ये वार्षिक सैन्य अभ्यास 2012 में शुरू हुए थे
  • रूसयूक्रेन युद्ध (2022) के बाद से,
    रूस और चीन के बीच रक्षा सहयोग और अधिक गहराता जा रहा है।
  • अभ्यास के बाद, दोनों देश प्रशांत महासागर में संयुक्त गश्त (Joint Patrols) भी करेंगे।
  • इसका उद्देश्य है:
    • रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना
    • अमेरिकानेतृत्व वाली वैश्विक व्यवस्था (U.S.-led global order) का विकल्प प्रस्तुत करना/प्रभाव कम करना

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top