Kheer Bhawani Festival
Kheer Bhawani Festival
संदर्भ:
ज्येष्ठ अष्टमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला खीर भवानी महोत्सव इन दिनों जम्मू-कश्मीर के गांदरबल स्थित खीर भवानी मंदिर में उत्साहपूर्वक आयोजित हो रहा है। यह पर्व कश्मीरी हिंदू समुदाय के लिए आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक माना जाता है।
Kheer Bhawani मंदिर: एक पवित्र तीर्थ स्थल–
स्थापना और इतिहास–
- निर्माण: मूल मंदिर का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह द्वारा 1912 के आसपास किया गया था।
- पुनर्निर्माण: बाद में इसे महाराजा हरि सिंह ने सजाया और पुनर्निर्मित किया।
देवी को समर्पण–
- यह मंदिर देवी रज्ञ्या (Ragnya Devi) को समर्पित है, जिन्हें देवी दुर्गा का एक अवतार माना जाता है।
प्रमुख विशेषता–
- मंदिर के केंद्र में षट्कोणीय (hexagonal) जल–स्रोत स्थित है, जिसे पवित्र माना जाता है।
- श्रद्धालु इस जल को अत्यंत श्रद्धा से पूजते हैं।
नाम और प्रसाद की उत्पत्ति–
- मंदिर और उससे जुड़ा उत्सव, दोनों का नाम ‘खीर‘ (एक मिठाई) से पड़ा है।
यही खीर भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है।