Apni Pathshala

LR-LACM मिसाइल (LR-LACM Missile) | UPSC

LR-LACM Missile

LR-LACM Missile

LR-LACM Missile – 

संदर्भ:

भारत ने अनौपचारिक रूप से अपनी लंबी दूरी तक मार करने वाली लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल (LR-LACM) ग्रीस को पेश की है। यह कदम एजियन क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बदलने की क्षमता रखता है और भारत की रक्षा निर्यात क्षमताओं के विस्तार की दिशा में एक रणनीतिक पहल मानी जा रही है।

LR-LACM (Long Range Land Attack Cruise Missile):

मूल जानकारी:

  • विकासकर्ता: DRDO, भारत
  • श्रेणी: लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज़ मिसाइल
  • आधार: निर्भय मिसाइल पर आधारित, पर तकनीकी रूप से अधिक परिष्कृत
  • इंजन: स्वदेशी ‘माणिक’ स्मॉल टर्बोफैन इंजन (STFE)

रेंज और वैरिएंट्स:

  • भूमि से प्रक्षेपण: 1,000 किमी
  • नौसैनिक प्लेटफॉर्म से प्रक्षेपण: 1,500 किमी
  • भविष्य में: एयर-लॉन्च वैरिएंट की भी योजना
  • पहला परीक्षण: 12 नवंबर 2024, चांदीपुर (ओडिशा) स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज

प्रमुख विशेषताएं:

  • लोफ्लाइट प्रोफाइल: ब्रह्मोस की तरह ज़मीन से बेहद सटीक उड़ान, जिससे रडार से बचकर सटीक हमला संभव होता है।
  • मल्टीडोमेन लॉन्च क्षमता: ज़मीन-आधारित मोबाइल लॉन्चर्स, नौसैनिक युद्धपोत, संभावित एयरक्राफ्ट से लॉन्च (भविष्य में)
  • लॉन्च प्रणाली: यूनिवर्सल वर्टिकल लॉन्च मॉड्यूल (UVLM) से लॉन्च की जा सकती है — जो भारतीय नौसेना के 30 से अधिक युद्धपोतों में पहले से तैनात है।
  • वारहेड क्षमता: पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के वारहेड ले जाने में सक्षम
  • सटीक लक्ष्यभेदी: उच्च मूल्य वाले रणनीतिक ठिकानों पर सटीक हमला

विशेष टिप्पणी: रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मिसाइल की लो-फ्लाइट और उच्च-सटीकता क्षमताएं इसे तुर्की जैसे देशों के एयरबेस, रडार और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने के लिए भी आदर्श बनाती हैं।

 

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top