Apni Pathshala

रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास आया 8.7 तीव्रता का भूकंप (Magnitude 8.7 earthquake strikes near Russia Kamchatka Peninsula) | Apni Pathshala

Magnitude 8.7 earthquake strikes near Russia Kamchatka Peninsula

Magnitude 8.7 earthquake strikes near Russia Kamchatka Peninsula

Magnitude 8.7 earthquake strikes near Russia Kamchatka Peninsula – 

 

संदर्भ:

रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 29-30 जुलाई, 2025 को 8.7 तीव्रता का बहुत शक्तिशाली भूकंप आया। यह पिछले कई दशकों में रूस में आया सबसे बड़ा भूकंप है। इसके कारण रूस, जापान, हवाई, अमेरिका के पश्चिमी तट, अलास्का और अन्य प्रशांत द्वीपों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई।

मुख्य बिंदु: रूस भूकंप 2025

  • भूकंप का केंद्र: समुद्र के भीतर, कामचटका प्रायद्वीप के पास, सतह से लगभग 19 किमी गहराई में।
  • प्रभाव: कई इलाकों में इमारतें हिल गईं, लोगों को बाहर और ऊँचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी, सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुँचा। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत तटीय क्षेत्रों में लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए।
  • सुनामी: कुछ जगहों पर 4 मीटर (लगभग 13 फीट) तक ऊँची सुनामी की लहरें उठीं। जापान, रूस और अन्य प्रशांत तटीय क्षेत्रों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया।
  • वैश्विक असर: जापान, हवाई, अमेरिका के कैलिफोर्निया-ओरेगन-वॉशिंगटन, अलास्का, और अन्य प्रशांत द्वीपों पर निगरानी और अलर्ट जारी। कई शहरों में यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित।
  • जानमाल की हानि: प्रारम्भिक रिपोर्ट में कोई जानमाल की बड़ी हानि नहीं, लेकिन कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुँचा।

भूकंप क्या है? (संक्षिप्त वैज्ञानिक जानकारी)

  • भूकंप पृथ्वी की सतह का अचानक और तेज़ कंपन है, जो पृथ्वी की बाहरी परत (क्रस्ट) में ऊर्जा के अचानक रिलीज़ होने से होता है।
  • पृथ्वी की सतह पर कई बड़े टुकड़े (टेक्टोनिक प्लेट) हैं। ये लगातार बहुत धीरे-धीरे एक-दूसरे से टकराती या अलग होती रहती हैं। जब इन प्लेटों के किनारों पर दबाव बढ़ जाता है और चट्टानें टूट जाती हैं, तो यह ऊर्जावान झटका भूकंप कहलाता है।
  • ऊर्जा के ये झटके “सिस्मिक वेव्स” (seismic waves) के रूप में फैलते हैं। इनके कारण ज़मीन हिलती है, इमारतें गिर सकती हैं, सुनामी आ सकती है और कई बार ज़मीन दरक भी जाती है।
  • भूकंप की तीव्रता “रिक्टर स्केल” (Richter Scale) या “मोमेंट मैग्निट्यूड स्केल” पर मापी जाती है; हर एक अंक बढ़ने पर झटकों की ताकत 10 गुना और ऊर्जा 32 गुना बढ़ जाती है।

ऐसे हालात में क्या करें?

  • अगर तेज़ झटका लगे, तो वहीं रुकें, किसी मज़बूत चीज़ के नीचे बैठ जाएँ, सिर और गर्दन को सुरक्षा लें, और खिड़कियों या भारी सामान से दूर रहें।
  • यदि आप तटीय क्षेत्र में हैं और सुनामी की चेतावनी मिले, तो तुरंत ऊँचे स्थानों की ओर जाएँ।

यह घटना दर्शाती है कि भूकंप और सुनामी जैसे प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और जागरुकता कितनी आवश्यक है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top