Apni Pathshala

मैत्री 2.0 (Maitri 2.0) | Apni Pathshala

Maitri 2.0

Maitri 2.0

संदर्भ:

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने नई दिल्ली में Maitri 2.0 लॉन्च किया, जो ब्राजील–भारत क्रॉसइंक्यूबेशन प्रोग्राम इन एग्रीटेक का दूसरा संस्करण है।

मैत्री 2.0 (Maitri 2.0)

परिभाषा (What is Maitri 2.0):

  • यह भारत और ब्राज़ील के बीच एक द्विपक्षीय पहल (Bilateral Initiative) है।
  • उद्देश्य: इनोवेशनआधारित सहयोग को बढ़ावा देना और रणनीतिक कृषि साझेदारी (Strategic Agricultural Partnership) को मजबूत करना।

उद्देश्य (Objectives)

  1. दोनों देशों के नवप्रवर्तकों (Innovators) के बीच सहनिर्माण (Co-creation) के लिए दोतरफा सीखने का प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना।
  2. सशक्त और लचीले खाद्य तंत्र (Resilient Food Systems) का विकास और किसानों को सशक्त बनाना।
  3. सर्वोत्तम प्रथाओं (Best Practices), सहइन्क्यूबेशन (Co-incubation) और कृषि वैल्यू चेन (Value-Chain Development) का आदान-प्रदान।
  4. डिजिटल तकनीकों और टिकाऊ कृषि समाधानों (Sustainable Agricultural Solutions) को अपनाने को प्रोत्साहित करना।

पहले संस्करण के बारे में

  • शुरुआत: 2019 में ICAR और ब्राज़ील दूतावास द्वारा लॉन्च।
  • उद्देश्य: भारत और ब्राज़ील के Agritech Startups के बीच इनोवेशन, सहयोग और ज्ञान आदानप्रदान को बढ़ावा देना।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top