Maitri 2.0
संदर्भ:
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने नई दिल्ली में Maitri 2.0 लॉन्च किया, जो ब्राजील–भारत क्रॉस–इंक्यूबेशन प्रोग्राम इन एग्रीटेक का दूसरा संस्करण है।
मैत्री 2.0 (Maitri 2.0)
परिभाषा (What is Maitri 2.0):
- यह भारत और ब्राज़ील के बीच एक द्विपक्षीय पहल (Bilateral Initiative) है।
- उद्देश्य: इनोवेशन–आधारित सहयोग को बढ़ावा देना और रणनीतिक कृषि साझेदारी (Strategic Agricultural Partnership) को मजबूत करना।
उद्देश्य (Objectives)
- दोनों देशों के नवप्रवर्तकों (Innovators) के बीच सह–निर्माण (Co-creation) के लिए दो–तरफा सीखने का प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना।
- सशक्त और लचीले खाद्य तंत्र (Resilient Food Systems) का विकास और किसानों को सशक्त बनाना।
- सर्वोत्तम प्रथाओं (Best Practices), सह–इन्क्यूबेशन (Co-incubation) और कृषि वैल्यू चेन (Value-Chain Development) का आदान-प्रदान।
- डिजिटल तकनीकों और टिकाऊ कृषि समाधानों (Sustainable Agricultural Solutions) को अपनाने को प्रोत्साहित करना।
पहले संस्करण के बारे में
- शुरुआत: 2019 में ICAR और ब्राज़ील दूतावास द्वारा लॉन्च।
- उद्देश्य: भारत और ब्राज़ील के Agritech Startups के बीच इनोवेशन, सहयोग और ज्ञान आदान–प्रदान को बढ़ावा देना।