Apni Pathshala

भारत का विनिर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector of India) | Apni Pathshala

Manufacturing Sector of India

Manufacturing Sector of India

संदर्भ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद खरीदने का आह्वान करते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया। इसी कड़ी में उन्होंने मध्य प्रदेश के धार ज़िले में देश के पहले पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क की नींव रखी।

भारत का विनिर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector of India)
  1. वर्तमान योगदान
    • भारत के जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा 17% है।
    • लक्ष्य: इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 25% तक पहुँचाना।
  2. प्रमुख फोकस क्षेत्र (Sunrise Sectors)
    • सेमीकंडक्टर्स
    • नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण (Renewable energy components)
    • मेडिकल डिवाइस
    • बैटरियाँ
    • श्रम-प्रधान उद्योग (Leather, Textile आदि)
  3. विकास और प्रदर्शन (Growth & Performance)
    • ASI 2022-23 के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का आउटपुट 5% बढ़ा।
    • Gross Value Added (GVA) की वृद्धि दर 3% रही।
    • प्रमुख क्षेत्र: बेसिक मेटल्स, पेट्रोलियम उत्पाद, फूड प्रोडक्ट्स, केमिकल्स और मोटर वाहन।
    • इन क्षेत्रों का कुल योगदान: 58% विनिर्माण उत्पादन।
  4. रोज़गार सृजन (Employment Generation)
    • वर्ष 2022-23 में लगभग 22 लाख नए रोजगार मिले।
    • प्रमुख राज्य: महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश — ये राज्य GVA और रोजगार में सबसे बड़े योगदानकर्ता रहे।

भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हाल की उपलब्धियाँ

  • Ease of Doing Business: 2014 में 142वें स्थान से 2020 में 63वें स्थान पर पहुँचा।
  • वैक्सीन उत्पादन: भारत दुनिया की लगभग 60% वैक्सीन सप्लाई करता है और कोविड-19 वैक्सीन में वैश्विक निर्यातक बना।
  • वंदे भारत ट्रेनें: पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें, वर्तमान में 51 ट्रेनें (102 सेवाएँ) चल रही हैं।
  • INS विक्रांत: पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर। 2023-24 में रक्षा उत्पादन ₹1.27 लाख करोड़ पहुँचा और निर्यात 90 से अधिक देशों तक।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: उत्पादन FY17 में 48 अरब डॉलर से बढ़कर FY23 में 101 अरब डॉलर; मोबाइल फोन का सबसे बड़ा योगदान (43%)। भारत अब दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है।
  • साइकिल और बूट्स: भारतीय साइकिलों का निर्यात यूरोप तक; ‘Made in Bihar’ बूट्स अब रूसी सेना का हिस्सा।
  • अमूल: अमेरिका में अपने उत्पाद लॉन्च कर भारतीय डेयरी को वैश्विक मंच पर पहुँचा।
  • टेक्सटाइल उद्योग: देशभर में 5 करोड़ नौकरियाँ सृजित कीं।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top