Apni Pathshala

न्यूयॉर्क में खसरे का मामला (Measles case in New York) Apni Pathshala

Measles case in New York

Measles case in New York

संदर्भ:

हाल ही में न्यूयॉर्क के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खसरे (Measles) का एक मामला सामने आया, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका तीन दशकों में खसरे के अपने सबसे बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है।

  • अमेरिका को वर्ष 2000 में ‘खसरा मुक्त’ घोषित किया गया था। हालांकि, 2025 में 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जो 1992 के बाद सबसे अधिक हैं।

खसरा (Measles) के बारे मे:

खसरा एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है। यद्यपि टीकाकरण के माध्यम से इसे रोका जा सकता है, लेकिन 2025-26 में वैश्विक स्तर पर इसके मामलों में पुनरुत्थान (Resurgence) देखा गया है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती है।

  • कारक (Pathogen): यह ‘पैरामिक्सोवायरस’ (Paramyxovirus) परिवार के ‘मोर्बिलीवायरस’ (Morbillivirus) के कारण होता है।
  • संचरण: यह एक RNA वायरस है। यह मुख्य रूप से ‘हवा’ (Airborne) के माध्यम से फैलता है। इसका R0 (Basic Reproduction Number) बहुत अधिक (12 से 18) होता है, जिसका अर्थ है कि एक संक्रमित व्यक्ति 12-18 असुरक्षित लोगों को संक्रमित कर सकता है।
  • प्रारंभिक लक्षण: तेज बुखार, खांसी, बहती नाक (Coryza) और आंखों का लाल होना (Conjunctivitis)।
  • कोप्लिक स्पॉट (Koplik Spots): संक्रमण के शुरुआती दिनों में मुंह के अंदर छोटे सफेद धब्बे दिखाई देते हैं, जो खसरे की विशिष्ट पहचान हैं। बुखार शुरू होने के 3-5 दिन बाद चेहरे से शुरू होकर पूरे शरीर पर लाल दाने फैल जाते हैं।
  • उपचार: MMR/MR वैक्सीन खसरा, कण्ठमाला (Mumps) और रूबेला के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है।
  • प्रभावकारिता: वैक्सीन की पहली खुराक लगभग 93% और दूसरी खुराक 97% सुरक्षा प्रदान करती है।
  • हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity): खसरे के प्रसार को रोकने के लिए जनसंख्या के कम से कम 95% हिस्से का टीकाकरण होना आवश्यक है।

भारत में सरकारी पहले: 

  • सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP): इसके तहत भारत सरकार MR (Measles-Rubella) वैक्सीन की दो खुराकें निःशुल्क प्रदान करती है (9-12 माह और 16-24 माह)।
  • मिशन इंद्रधनुष: उन बच्चों तक पहुंचना जो नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं।
  • विटामिन-A अनुपूरण: खसरे से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार खसरे के टीके के साथ विटामिन-A की खुराक भी देती है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top