Apni Pathshala

किलीमंजारो पर्वत (Mount Kilimanjaro) | UPSC

Mount Kilimanjaro

Mount Kilimanjaro

संदर्भ:

अरुणाचल प्रदेश के पर्वतारोही कबाक यानो ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए माउंट किलिमंजारो की सफल चढ़ाई पूरी की है। यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है और इस सफलता के साथ उन्होंने भारतीय पर्वतारोहण में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा है।

किलीमंजारो पर्वत (Mount Kilimanjaro) – संक्षिप्त जानकारी
  • स्थान (Location):तंज़ानिया, पूर्वी अफ्रीका (Tanzania, East Africa)
  • ऊंचाई (Height):लगभग 5,895 मीटर (19,340 फीट) – अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत
  • प्रकार (Type):स्ट्रेटोवोल्केनो (Stratovolcano) – राख, लावा और चट्टानों की परतों से बना
  • विशेषता (Unique Feature):विश्व का सबसे बड़ा फ्री-स्टैंडिंग पर्वत (किसी पर्वत श्रृंखला का हिस्सा नहीं)

ज्वालामुखीय शिखर (Volcanic Cones):

  • किबो (Kibo): सबसे ऊंचा और एकमात्र सुप्त शिखर (Dormant)
  • मावेंज़ी और शीरा (Mawenzi, Shira): विलुप्त शिखर (Extinct)

ग्लेशियर का क्षय: 1900 से अब तक 90% हिमचादर समाप्त – जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का प्रतीक

संरक्षण स्थिति (Conservation Status):

  • 1973: पर्वत और इसके आसपास के छह वन गलियारे किलीमंजारो राष्ट्रीय उद्यान घोषित
  • 1987: यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Site) घोषित

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top