MY Bharat 2.0 Platform
संदर्भ:
युवा मामलों और खेल मंत्रालय (MYAS) ने MY Bharat 2.0 प्लेटफ़ॉर्म के विकास हेतु डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को बढ़ाना है।
MY Bharat (Mera Yuva Bharat) प्लेटफॉर्म:
परिचय:
- MY Bharat एक डायनामिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो भारत के युवाओं को संरचित और सार्थक तरीके से जोड़ने व सशक्त करने हेतु एक संस्थागत ढांचा प्रदान करता है।
- इसका उद्देश्य युवाओं में सिविक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय विकास की भावना को प्रोत्साहित करना है।
लॉन्च:
- इसे वर्ष 2023 में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था।
- अब तक 76 करोड़ युवा और 1.19 लाख से अधिक संगठन इस पर पंजीकृत हो चुके हैं।
मुख्य विशेषताएँ:
- युवा डिजिटल प्रोफाइल बना सकते हैं, वालंटियरिंग और लर्निंग प्रोग्राम्स में भाग ले सकते हैं, मेंटर्स और साथियों से जुड़ सकते हैं।
- यह उन्हें 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।
MY Bharat 2.0 Platform (अपग्रेडेड प्लेटफॉर्म):
- इसे राष्ट्रीय डिजिटल यूथ प्लेटफॉर्म के रूप में अपग्रेड किया गया है।
- Modular architecture पर आधारित होगा जिससे इसकी scalability बढ़ेगी।
- नई AI-आधारित सुविधाएँ शामिल की जाएंगी जैसे: Smart CV Builder, व्यक्तिगत डिजिटल प्रोफाइल, AI चैटबॉट्स, Speech-to-text, WhatsApp इंटीग्रेशन, Voice navigation द्वारा enhanced accessibility
महत्व:
- यह मंच युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाकर, उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनाता है।
- यह प्लेटफॉर्म भारत को Amrit Kaal में जनभागीदारी आधारित विकास मॉडल की ओर अग्रसर करता है।