Apni Pathshala

आयुष के लिए राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT)) 2021-2022 बैच से प्रभावी होगा

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की कि आयुष (आयुर्वेद, यूनानी, योग और होम्योपैथी चिकित्सा) के लिए राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) 2021-2022 बैच से प्रभावी होगा।

राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) का उद्देश्य:

  • इस परीक्षा का उद्देश्य आयुष शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मानकों की गुणवत्ता बनाए रखना और निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।
  • राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT), NCISM अधिनियम 2020 के तहत राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण परीक्षा है।
  • यह आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और सोवा-रिग्पा में स्नातकों के लिए नैदानिक ​​योग्यता, चिकित्सा नैतिकता और चिकित्सा-कानूनी मामलों की समझ का आकलन करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) का परीक्षा की विशेषताएँ:

  • यह निर्णय छात्रों की चिंताओं की समीक्षा के लिए गठित समिति की सिफारिश पर लिया गया है।
  • समिति ने सिफारिश की है कि NCISM और NCH अधिनियम, 2020 के तहत 2021-22 शैक्षणिक सत्र में नामांकित छात्रों पर राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) लागू किया जाएगा।
  • यह परीक्षा एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद लाइसेंस और राज्य या राष्ट्रीय रजिस्टर में नामांकन के लिए अनिवार्य होगी।
  • राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) एक समस्या-आधारित परीक्षा है जिसमें व्यावहारिक कौशल का मूल्यांकन करने के लिए नैदानिक ​​मामले के परिदृश्य, चित्र और वीडियो शामिल हैं।
  • यदि छात्र अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं करते हैं लेकिन राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) में उत्तीर्ण होते हैं, तो वे इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।

समिति की सिफारिशें और कार्यान्वयन:

  • यह घोषणा आयुष पाठ्यक्रम के छात्रों की ओर से राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) के कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद की गई है।
  • NCISM और NCH की नेक्स्ट परीक्षा के मुद्दे पर बीएएमएस/बीएचएमएस के छात्रों के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री के साथ बातचीत की थी।
  • NCISM अधिनियम 2020 और NCH अधिनियम 2020 के प्रावधानों के अनुसार, इन अधिनियमों के लागू होने की तिथि से तीन वर्षों के भीतर राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) आयोजित किया जाना आवश्यक है।

Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Scroll to Top