National Youth Award
संदर्भ:
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (National Youth Award – NYA) 2024 के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (National Youth Award):
परिचय
- यह पुरस्कार 15 से 29 वर्ष के युवाओं को राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने हेतु दिया जाता है।
- यह पुरस्कार सामान्यतः राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) के दौरान प्रदान किया जाता है।
श्रेणियाँ (Categories)
- व्यक्तिगत (Individual)
- संगठन (Organisation)
संख्या (Number of Awards)
- व्यक्तिगत श्रेणी में प्रतिवर्ष अधिकतम20 पुरस्कार दिए जाते हैं।
- संगठनात्मक श्रेणी में प्रतिवर्ष अधिकतम5 पुरस्कार दिए जाते हैं।
- विशेष परिस्थितियों में स्वीकृत प्राधिकरण (sanctioning authority) के विवेक अनुसार संख्या में बदलाव किया जा सकता है।
पुरस्कार की संरचना (Components of the Award)
- व्यक्तिगत: पदक (medal), प्रमाणपत्र (certificate) और ₹1,00,000 की राशि।
- संगठन: पदक (medal), प्रमाणपत्र (certificate) और ₹3,00,000 की राशि।