NMMSS
संदर्भ:
हाल ही में मेरठ (उत्तर प्रदेश) में राष्ट्रीय साधन–सह–मेधा छात्रवृत्ति योजना (National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme – NMMSS) को लेकर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य वित्तीय रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को इस योजना के लाभों की जानकारी देना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना था।
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMSS):
शुरुआत:
- यह योजना 2008 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी।
- यह एक केंद्रीय प्रायोजित योजना (Centrally Sponsored Scheme) है।
उद्देश्य: आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना।
पात्रता और लाभ:
- छात्रवृत्ति की शुरुआत:कक्षा 9वीं में नई छात्रवृत्ति, और कक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं में नवीनीकरण, बशर्ते छात्र अगली कक्षा में प्रमोट हो और कम से कम 60% अंक प्राप्त करे।
- यह योजना केवलसरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए है।
- केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (JNV), और अन्य आवासीय विद्यालयइससे बाहर हैं।
- वार्षिक छात्रवृत्ति राशि ₹12,000, जोDBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आधार–लिंक्ड बैंक खाते में भेजी जाती है (छात्र या माता-पिता के नाम)।
- माता–पिता की वार्षिक आय ₹3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए