Operation Sindoor lessons now part of NCERT syllabus
संदर्भ:
एनसीईआरटी (NCERT) ने कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया है। इसमें न केवल इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी गई है, बल्कि यह भी समझाया गया है कि यह भारत की सुरक्षा, शांति और राष्ट्रीय सम्मान के लिए कितना महत्वपूर्ण था।
एनसीईआरटी ने कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े विशेष मॉड्यूल तैयार किए हैं।
- कक्षा 3 से 8: “ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की गाथा” जिसमें साहस, सहानुभूति और मिशन के मानवीय पहलुओं पर जोर दिया गया है।
- कक्षा 9 से 12: “ऑपरेशन सिंदूर – सम्मान और वीरता का मिशन” जिसमें रणनीतिक उद्देश्यों, तकनीकी प्रगति और भारत की सैन्य शक्ति पर गहन जानकारी दी गई है।
क्या था ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे, जिनमें एक नेपाली पर्यटक भी शामिल था। एनसीईआरटी मॉड्यूल और आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार यह हमला पाकिस्तान की राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के आदेश पर हुआ था। इसके बाद भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।
ऑपरेशन सिंदूर की खास बातें:
- नामकरण का भाव: ऑपरेशन का नाम“सिंदूर”शहीद सैनिकों की पत्नियों के त्याग और पीड़ा को सम्मान देने के लिए रखा गया।
- जवाबी कार्रवाई:
- भारत नेपाकिस्तान और PoJK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और एयर स्ट्राइक की।
- 7 ठिकानेभारतीय सेना ने नष्ट किए।
- 2 ठिकाने(मुरीदके और बहावलपुर) एयरफोर्स ने तबाह किए।
- आतंकी संगठन निशाने पर: जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन केमुख्यालय और प्रशिक्षण शिविरध्वस्त किए गए।
- सटीक और सीमित समय की कार्रवाई: बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए, लेकिन किसीसामान्य नागरिक को नुकसान नहींपहुंचा।
- 9 ठिकानों का नाश: बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद समेतकई इलाकों में आतंकी ठिकाने खत्मकिए गए।
- बालाकोट के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई: यह 2019 कीबालाकोट एयर स्ट्राइकके बाद पाकिस्तान में भारत की दूसरी बड़ी जवाबी कार्रवाई थी।
- संयुक्त सैन्य शक्ति का प्रदर्शन:
- थलसेना, वायुसेना और नौसेनाने मिलकर यह संयुक्त ऑपरेशन अंजाम दिया।
पाकिस्तान की कोशिश: भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और एयरबेस अटैक की कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम (S-400, आकाश, MRSAM) ने सब विफल कर दिया।