Apni Pathshala

किलर व्हेल (Orca) | UPSC Preparation

Orca

Orca

संदर्भ:

एक नए अध्ययन में पता चला है कि किलर व्हेल इंसानों के व्यवहार को समझने की कोशिश कर सकती हैं। इसके लिए वे उन्हें पूरा शिकार (prey) देकर उनकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार करती हैं।

किलर व्हेल (Orca) के बारे में जानकारी:

विवरण (Description):

  • हत्यारा व्हेल, जिन्हें आमतौर परOrca कहा जाता है, पूरी दुनिया में पाई जाती हैं।
  • ये डॉल्फ़िन परिवार की सबसे बड़ी प्रजाति हैं।

वितरण (Distribution):

  • Orcas सभी महासागरों में पाई जाती हैं।
  • ये ठंडे क्षेत्रों जैसेअंटार्कटिका, नॉर्वे और अलास्का में सबसे अधिक मिलती हैं।
  • साथ ही इन्हें उष्णकटिबंधीय और उप-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में भी देखा जा सकता है।

परिवार (Family):

  • येDelphinidae परिवार से संबंधित हैं, जिसमें सभी डॉल्फ़िन प्रजातियाँ आती हैं।
  • इस परिवार में कुछ बड़ी प्रजातियाँ भी हैं जैसेलॉन्गफिन्ड पायलट व्हेल और शॉर्टफिन्ड पायलट व्हेल, हालाँकि इनके नाम में “व्हेल” आता है, लेकिन वास्तव में ये डॉल्फ़िन ही हैं।

व्यवहार (Behaviour):

  • Orcas बहुतसामाजिक जीव हैं और आमतौर पर समूहों (pods) में रहती हैं।
  • ये समूह अक्सर मातृसंबंधी (माँ और उसके परिवार) होते हैं।
  • अपनी जिज्ञासु और सामाजिक प्रकृति के कारण ये अक्सर मछली पकड़ने वाली नौकाओं के पास आ जाती हैं।
  • ये पानी के भीतरध्वनि (sound) का उपयोग भोजन खोजने, बातचीत और दिशा-निर्धारण (navigation) के लिए करती हैं।

शारीरिक विशेषताएँ (Physical Characteristics):

  • वयस्क Orcas लगभग8 मीटर लंबी हो सकती हैं।
  • इनका वज़न लगभग6 टन तक हो सकता है।

संरक्षण स्थिति: IUCN रेड लिस्ट में इन्हें Data Deficient श्रेणी में रखा गया है, यानी इनकी वैश्विक जनसंख्या की स्थिति स्पष्ट नहीं है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top