Apni Pathshala

IIT मद्रास में परम शक्ति सुपरकंप्यूटिंग सुविधा का उद्घाटन (Param Shakti supercomputing facility inaugurated at IIT Madras) | UPSC

Param Shakti supercomputing facility inaugurated at IIT Madras

Param Shakti supercomputing facility inaugurated at IIT Madras

संदर्भ:

हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में स्वदेशी रूप से विकसित ‘परम शक्ति’ (PARAM SHAKTI) सुपरकंप्यूटिंग सुविधा का उद्घाटन किया है। यह प्रणाली भारत की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।

‘परम शक्ति’ के बारे में:

परम शक्ति’ (PARAM SHAKTI) भारत के राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत स्थापित एक अत्याधुनिक और शक्तिशाली सुपरकंप्यूटिंग सुविधा है। इसका प्राथमिक उद्देश्य भारतीय शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को विश्व स्तरीय कंप्यूटिंग शक्ति प्रदान करना है ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी नवाचार कर सकें।

‘परम शक्ति’ की विशेषताएं:

  • प्रदर्शन (Performance): ‘परम शक्ति’ एक 3.1 पेटाफ्लॉप (PFLOPS) सुपरकंप्यूटर है। इसका अर्थ है कि यह प्रति सेकंड 3.1 क्वाड्रिलियन (3.1 x 10^15) गणनाएं करने में सक्षम है। यह भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली कंप्यूटिंग सुविधाओं में से एक है।
  • पूर्ण स्वदेशी विकास (Complete Indigenous Development): यह सुपरकंप्यूटर पूरी तरह से भारत में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। इसमें सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा डिजाइन किए गए RUDRA (रुद्र) सर्वर और स्वदेशी रूप से विकसित सिस्टम सॉफ्टवेयर स्टैक का उपयोग किया गया है।
  • ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर (Open-Source Software): यह सुविधा AlmaLinux सहित ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर स्टैक पर चलती है, जो प्रौद्योगिकी आत्मनिर्भरता पर भारत के जोर को मजबूत करती है।
  • ऊर्जा दक्षता (Energy Efficiency): इस सुविधा में उन्नत कूलिंग सिस्टम, निर्बाध बिजली आपूर्ति और ऊर्जा-कुशल डेटा सेंटर संचालन के लिए एकीकृत बुनियादी ढांचा शामिल है, जिसका पावर यूसेज इफेक्टिवनेस (PUE) 1.2 और 1.4 के बीच है।

अनुसंधान और अनुप्रयोग के क्षेत्र:

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering): बड़े पैमाने पर सिमुलेशन और मॉडलिंग।
  • जलवायु मॉडलिंग और मौसम पूर्वानुमान (Climate Modeling and Weather Forecasting): जटिल पर्यावरणीय प्रणालियों का विश्लेषण।
  • सामग्री विज्ञान (Materials Science): नई सामग्रियों की खोज और विकास।
  • दवा की खोज (Drug Discovery): आणविक गतिकी (molecular dynamics) और संबंधित अध्ययन।
  • परमाणु विज्ञान (Nuclear Sciences): उप-परमाणु इलेक्ट्रॉनिक संरचना गणना।
  • उन्नत विनिर्माण (Advanced Manufacturing): जटिल प्रक्रियाओं का अनुकूलन।

राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM):

  • राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और MeitY द्वारा संयुक्त रूप से संचालित एक पहल है, जिसे 2015 में शुरू किया गया था।
  • NSM का लक्ष्य देश भर में शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास (R&D) संस्थानों को 70 से अधिक उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग (HPC) सुविधाओं के ग्रिड से जोड़ना है।
  • इस मिशन का क्रियान्वयन C-DAC, पुणे और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु द्वारा किया जा रहा है।
  • NSM का तीसरा चरण सुपरकंप्यूटिंग के पूर्ण स्वदेशीकरण पर केंद्रित है, जिसमें प्रमुख घटकों का डिजाइन और निर्माण भारत के भीतर ही करना शामिल है।

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top