Apni Pathshala

पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-Drive Scheme) | Ankit Avasthi Sir

PM E-Drive Scheme

PM E-Drive Scheme

संदर्भ:

सितंबर 2024 में शुरू की गई पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवॉल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRIVE) योजना की अवधि दो से बढ़ाकर चार वर्ष कर दी गई है, जो अब 31 मार्च 2028 तक लागू रहेगी। यह विस्तार ई-ट्रक, ई-बस और टेस्टिंग एजेंसियों के लिए है, जबकि छोटे ईवी वर्गों के लिए समयसीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement

(PM E-DRIVE Scheme)

शुरुआत: 1 अक्टूबर 2024

कैबिनेट अनुमोदन: 29 सितंबर 2024

बजटीय प्रावधान: ₹10,900 करोड़ (फंड-लिमिटेड), वैधता 31 मार्च 2028 तक (मूल रूप से 31 मार्च 2026 तक)।

क्रियान्वयन एजेंसी: भारी उद्योग मंत्रालय (MHI)

  • CESL (Convergence Energy Services Limited): इलेक्ट्रिक बस खरीद के लिए एग्रीगेटर।
  • समन्वय: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), और विद्युत मंत्रालय (MoP)।

मुख्य उद्देश्य:

  • विभिन्न सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को तेजी से अपनाना।
  • शहरी क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना।
  • मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत Phased Manufacturing Programme (PMP) के जरिए घरेलू EV विनिर्माण को सशक्त करना।
  • इलेक्ट्रिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देकर वायु गुणवत्ता में सुधार और परिवहन से होने वाले उत्सर्जन में कमी लाना।

पात्रता: केवल उन्नत बैटरी वाले EVs पर लागू।

पीएम ड्राइव योजना का महत्व

  • ईवी अपनाने में तेजी – आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाहनों से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की ओर तेज़ बदलाव को प्रोत्साहित करती है, जिससे जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता कम होती है।
  • कार्बन उत्सर्जन में कमी – भारत के 2070 तक नेट ज़ीरो लक्ष्य और पेरिस समझौते के तहत राष्ट्रीय निर्धारित योगदान (NDC) प्रतिबद्धताओं को समर्थन देती है।
  • घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा – मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत देश में ईवी, बैटरी और संबंधित घटकों के निर्माण को प्रोत्साहित करती है।
  • नवाचार को समर्थन – बैटरी तकनीक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में अनुसंधान एवं विकास (R&D) को प्रोत्साहित करती है।
  • रोज़गार सृजन – ईवी निर्माण, रखरखाव, बैटरी रीसाइक्लिंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर खोलती है।
  • उपभोक्ताओं के लिए कम परिचालन लागत – सब्सिडी और लागत में कमी के उपाय लंबे समय में ईवी को अधिक किफायती बनाते हैं।
  • ऊर्जा सुरक्षा – नवीकरणीय ऊर्जा आधारित परिवहन समाधानों को बढ़ावा देकर तेल आयात बिल में कमी लाती है।
  • शहरी वायु गुणवत्ता में सुधार – वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद करती है, जो शहरों में वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top