PMIS Scheme
संदर्भ:
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के तहत अब तक 1.53 लाख से अधिक इंटर्नशिप ऑफर दिए गए हैं, लेकिन लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार केवल 8,700 उम्मीदवारों यानी लगभग 6% ने ही इन इंटर्नशिप्स को जॉइन किया है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS Scheme): युवाओं को उद्योग से जोड़ने की पहल
योजना का परिचय:
- घोषणा: केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई
- लक्ष्य: 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर देना
- नोडल मंत्रालय: कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs – MCA)
प्रमुख विशेषताएँ:
- अवधि: प्रत्येक इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी
- टार्गेट समूह:
- आयु: 21 से 24 वर्ष
- ऐसे युवा जो न तो किसी पूर्णकालिक शिक्षा कार्यक्रम में हैं और न ही पूर्णकालिक रोजगार में
- आर्थिक सहायता:
- ₹5,000 प्रतिमाह की वित्तीय सहायता
- एकमुश्त ₹6,000 की अतिरिक्त सहायता
- प्रशिक्षण का स्वरूप:
- पहले 6 महीने में वास्तविक उद्योग अनुभव (real-world training)
- उद्योग की ज़रूरतों और अकादमिक ज्ञान के बीच पारस्परिक अंतर को कम करने का प्रयास
योजना का उद्देश्य और महत्व:
- युवाओं की रोज़गार योग्यता (employability) को बढ़ाना
- शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना
- राष्ट्रीय कौशल विकास और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को मजबूती देना
- निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देकर रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करना
Download Today Current Affairs PDF