PMNDP
PMNDP –
संदर्भ:
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (PMNDP) के दायरे को व्यापक रूप से बढ़ाया है। अब यह योजना देश के सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में संचालित हो रही है, जिसमें 751 जिलों को शामिल किया गया है।
ESRD का बढ़ता बोझ:
भारत में हर साल लगभग 2.2 लाख नए मरीज अंतिम चरण की गुर्दा विफलता (End-Stage Renal Disease – ESRD) से ग्रस्त पाए जाते हैं, जिससे सालाना लगभग 3.4 करोड़ डायलिसिस सेशनों की मांग उत्पन्न होती है। डायलिसिस की उच्च लागत खासकर गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए गंभीर आर्थिक संकट पैदा कर सकती है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम:
परिचय: यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत शुरू की गई एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर ESRD रोगियों को निःशुल्क डायलिसिस सेवा प्रदान करना है।
शुरुआत: इस योजना की घोषणा संघ बजट 2016–17 में की गई थी और इसे अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया।
मंत्रालय: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
मुख्य उद्देश्य:
- डायलिसिस देखभाल को सुलभ और किफायती बनाना
- BPL परिवारों पर आर्थिक बोझ को कम करना
- गुर्दा देखभाल संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना
सेवा घटक:
- हीमोडायलिसिस (Hemodialysis – HD): प्रत्येक जिले के अस्पतालों में डायलिसिस केंद्र स्थापित किए जाते हैं ताकि HD सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
- पेरिटोनियल डायलिसिस (Peritoneal Dialysis – PD): ऐसे मरीज जो HD नहीं करा सकते, उनके लिए PD सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।