Apni Pathshala

प्रचंड शक्ति (Prachand Shakti) | UPSC Preparation

Prachand Shakti

Prachand Shakti

Prachand Shakti – 

संदर्भ:

युद्धक्षेत्र के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय सेना की राम डिवीजन ने ‘प्रचंड शक्ति’ नामक एक उच्च प्रभावशाली प्रदर्शन का आयोजन किया।

एक्सरसाइज़ प्रचंड शक्ति: भारतीय सेना का तकनीकी शक्ति प्रदर्शन

  • स्थान आयोजन: यह सैन्य अभ्यास भारतीय सेना द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित खरगा कोर फील्ड ट्रेनिंग एरिया में आयोजित किया गया। इसका आयोजन ‘Year of Tech Absorption’ पहल के तहत किया गया था।
  • मुख्य उद्देश्य: स्ट्राइक कोर ऑपरेशंस में इन्फैंट्री यूनिट्स द्वारा Disruptive Technologies के प्रयोग को प्रदर्शित करना।
    यह दिखाना कि कैसे ये तकनीकें गति (agility), मारक क्षमता (lethality), और अस्तित्व (survivability) को बढ़ा सकती हैं, विशेषकर गहराई में की जाने वाली आक्रामक सैन्य कार्रवाइयों में।
  • प्रमुख विशेषताएं: रियलटाइम कॉम्बैट परिदृश्य में तकनीकी नवाचारों का उपयोग।

AI-सक्षम सिस्टम, मानवरहित हवाई वाहन (UAVs), Loitering Munitions, और Autonomous Platforms का एकीकृत प्रदर्शन।

भारतीय सेना की तकनीकी रूपांतरण प्रक्रिया और युद्ध की बदलती प्रकृति को दर्शाने वाला अभ्यास।

  • रणनीतिक महत्व:

यह अभ्यास नवाचार और स्वदेशी तकनीक के सैन्य एकीकरण का एक प्रमुख उदाहरण था।

युद्ध के आधुनिक स्वरूप में, यह दर्शाता है कि कैसे गैरपारंपरिक और उभरती तकनीकें युद्ध क्षमताओं को पुनर्परिभाषित कर रही हैं।

  • समग्र पहल: यह अभ्यास भारतीय सेना के “Year of Tech Absorption” अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य नागरिक तकनीकी नवप्रवर्तनकर्ताओं द्वारा विकसित स्वदेशी समाधान को सैन्य परिचालनों में शामिल करना है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top