Prime Minister Professorships
Prime Minister Professorships –
संदर्भ:
अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (Anusandhan National Research Foundation – ANRF) ने प्रधानमंत्री प्रोफेसरशिप्स (Prime Minister Professorships) की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य उच्च शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना तथा भारत में वैश्विक स्तर के अकादमिक और वैज्ञानिक नेतृत्व को विकसित करना है।
PM Professor Scheme: एक परिचय
- यह योजना संरचित मेंटरशिप व्यवस्था को बढ़ावा देती है, जिसमें सेवानिवृत्त, सक्रिय या वरिष्ठ विशेषज्ञ संस्थानों में शैक्षणिक और शोध सहयोग प्रदान करते हैं।
अवधि: अधिकतम 5 वर्ष, विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार पर।
पात्रता:
- विदेशी वैज्ञानिक पात्र (NRI, PIO, OCI सहित)।
- उद्योग क्षेत्र के पेशेवर और अनुभवी प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस भी पात्र हैं यदि उनके पास उत्कृष्ट अनुसंधान/नवाचार रिकॉर्ड हो।
वित्तीय सहायता:
- फेलोशिप: ₹30 लाख प्रति वर्ष
- अनुसंधान अनुदान: ₹24 लाख प्रति वर्ष
- ओवरहेड (होस्ट संस्थान के लिए): ₹1 लाख प्रति वर्ष
पात्र होस्ट संस्थान: वे राज्य विश्वविद्यालय जो ANRF के PAIR कार्यक्रम के Category A में शामिल “स्पोक संस्थान” हैं।
ANRF (Anusandhan National Research Foundation):
स्थापना: ANRF अधिनियम 2023 के तहत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के अंतर्गत
उद्देश्य:
- अनुसंधान व नवाचार को बीज, विस्तार और प्रोत्साहन देना
- विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अनुसंधान संस्थानों और R&D प्रयोगशालाओं में शोध संस्कृति को बढ़ावा देना
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की सिफारिशों के अनुसार वैज्ञानिक अनुसंधान को रणनीतिक दिशा देना
संरचनात्मक परिवर्तन: Science and Engineering Research Board (SERB), जो 2008 में स्थापित हुआ था, को अब ANRF में समाहित कर दिया गया है।