Apni Pathshala

रण संवाद 2025 (RAN SAMWAD 2025) | Ankit Avasthi Sir

RAN SAMWAD 2025

RAN SAMWAD 2025

संदर्भ:

RAN SAMWAD-2025 एक विशेष दो दिवसीय आयोजन है, जो 26 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य बिंदु (Key Points)

About (परिचय): यह सेमिनार एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बीच त्रि-सेवा संवाद (Tri-service dialogue) को बढ़ावा देना है। इसमें आधुनिक युद्ध से जुड़े मुद्दों और भविष्य के युद्ध की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

आयोजक:

  • इस प्रथम आयोजन की मेजबानीभारतीय थलसेना (Indian Army) करेगी।
  • अगली बार यह आयोजनभारतीय नौसेना (Navy) और भारतीय वायुसेना (Air Force) द्वारा क्रमवार किया जाएगा।
  • इसrotational structure से आधुनिक युद्ध और रक्षा रणनीति पर निरंतर और विकसित होती चर्चा सुनिश्चित होगी।

संचालक:

  • कार्यक्रम का संयोजनमुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (Headquarters Integrated Defence Staff) और सेंटर फॉर जॉइंट वॉरफेयर स्टडीज़ (Centre for Joint Warfare Studies) द्वारा किया गया है।
  • इसमेंआर्मी ट्रेनिंग कमांड (Army Training Command) का भी सहयोग है।
  • पूरी पहलचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।

मुख्य संबोधन:

  • उद्घाटन दिवस परजनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) सेमिनार को संबोधित करेंगे और युद्ध संचालन व तैयारी की रणनीतिक रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।
  • समापन दिवस पर रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह plenary address देंगे, जिसमें वे भारत की रक्षा रणनीति और प्राथमिकताओं पर अपने विचार साझा करेंगे।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top