Apni Pathshala

RPSC Exam Calendar 2026 Out

RPSC Exam Calendar 2026 Out

26 दिसंबर 2025 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने साल 2026 के लिए अपना विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आज जारी RPSC Exam Calendar 2026 के अनुसार, जनवरी 2026 से नवंबर 2026 तक लगभग 13,000 पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

RPSC Exam Calendar 2026 Overview 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2026 के लिए अपना विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जो प्रदेश के करीब 25 लाख अभ्यर्थियों के लिए भविष्य की नई राह खोलेगा। इस व्यवस्थित कार्यक्रम के अनुसार, जनवरी से नवंबर 2026 के मध्य 16 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से लगभग 13,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कैलेंडर की शुरुआत जनवरी में डिप्टी कमांडेंट प्रतियोगी (गृह रक्षा विभाग) परीक्षा से होगी, जिसके बाद लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग), कनिष्ठ रसायनज्ञ परीक्षा (पीएचइडी), सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) और वरिष्ठ अध्यापक जैसी बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में आधुनिकता और शुचिता लाने हेतु आयोग ने दो प्रमुख परीक्षाओं को ‘कंप्यूटर आधारित टेस्ट’ (CBT) मोड में कराने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, किसी भी आकस्मिक परिस्थिति या परीक्षा के टकराव को टालने हेतु पूरे वर्ष में 5 ‘रिजर्व डेट्स’ भी निर्धारित की गई हैं। 500 से ज्यादा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 

संस्था का नाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)

कुल विज्ञापित भर्तियां

16 मुख्य भर्ती परीक्षाएं

कुल पदों की संख्या

लगभग 13,000

परीक्षा अवधि

जनवरी 2026 से नवंबर 2026 तक

संभावित अभ्यर्थी

लगभग 25 लाख

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन (OMR) और कंप्यूटर आधारित (CBT)

रिजर्व तिथियां

5 दिन (आकस्मिक स्थिति के लिए)

आधिकारिक वेबसाइट

rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Exam Calendar 2026 Complete Schedule 

आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार निर्धारित परीक्षाओं का विवरण नीचे दी गई तालिका में दिया गया है:

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी 2026 की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां

परीक्षा का नाम

विभाग का नाम

परीक्षा की तारीखें

डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025

गृह रक्षा विभाग

11 जनवरी 2026

लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा-2025

आयुर्वेद विभाग

12 जनवरी 2026

सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) परीक्षा-2025

ऊर्जा विभाग

1 फरवरी 2026

जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा- 2025

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग

1 फरवरी 2026

सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती (कार्मिक विभाग) मुख्य परीक्षा-2024

कार्मिक विभाग

15 से 18 मार्च 2026

सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2025

गृह (ग्रुप-1) विभाग

5 अप्रेल 2026

वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2025

पशुपालन विभाग

19 अप्रेल 2026

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा – 2025

कृषि विभाग

19 अप्रेल 2026

प्राध्यापक, प्राध्यापक (कृषि) एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा-2025

माध्यमिक शिक्षा विभाग

31 मई से 16 जून 2026

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा-2025

माध्यमिक शिक्षा विभाग

12 से 18 जुलाई 2026

कनिष्ठ विधि अधिकारी (जेडीए) भर्ती परीक्षा-2025

जेडीए

26 से 27 जुलाई 2026

सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) भर्ती परीक्षा -2025

सांख्यिकी विभाग

30 अगस्त 2026

निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग) परीक्षा-2025

कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग

20 सितंबर 2026

सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती परीक्षा-2025

गृह (ग्रुप-1) विभाग

13 से 16 अक्टूबर 2026

संरक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा-2025

महिला एवं बाल विकास विभाग

15 नवंबर 2026

नोट: अन्य RPSC परीक्षाओं हेतु आरक्षित तिथियां: 26 अप्रेल 2026, 3 मई 2026, 29 नवंबर 2026, 6 दिसंबर 2026, 27 दिसंबर 2026।

FAQs: RPSC Exam Calendar 2026

Q1. RPSC 2026 कैलेंडर में कितनी भर्तियों का जिक्र है?

आयोग ने कुल 16 बड़ी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 13,000 से अधिक पद शामिल हैं।

Q2. कौन सी दो परीक्षाएं RPSC 2026 कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होंगी?

आयोग ने लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) की परीक्षा को प्रायोगिक तौर पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराने का निर्णय लिया है।

Q3. RPSC 2026 परीक्षा कैलेंडर में ‘रिजर्व डेट्स’ का क्या मतलब है?

रिजर्व डेट्स का अर्थ है कि यदि किसी अप्रत्याशित कारण (जैसे पेपर लीक की अफवाह, तकनीकी खराबी या प्राकृतिक आपदा) से कोई परीक्षा टलती है, तो वह उन आरक्षित तिथियों पर आयोजित की जा सकेगी।

Q4. क्या इस कैलेंडर में RAS 2026 की जानकारी शामिल है?

जारी कैलेंडर में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग और तकनीकी पदों का उल्लेख है। RAS भर्ती की सटीक तिथियां अलग से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट की जा सकती हैं, हालांकि आयोग ने कुछ स्लॉट आरक्षित रखे हैं।

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top