Apni Pathshala

बुरेवेस्टनिक मिसाइल के परीक्षण के बाद रूस अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण परमाणु समझौते से बाहर हो गया (Russia exits key nuclear agreement with US after testing Burevestnik missile) | UPSC

Russia exits key nuclear agreement with US after testing Burevestnik missile

Russia exits key nuclear agreement with US after testing Burevestnik missile

संदर्भ:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के साथ हुए प्लूटोनियम प्रबंधन और निपटान समझौते (Plutonium Management and Disposition Agreement – PMDA) को समाप्त करने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह कदम रूस द्वारा अपने परमाणु-संचालित “बुरेवेस्टनिक” क्रूज़ मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा के तुरंत बाद उठाया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्लूटोनियम निपटान समझौते की समाप्ति:

  1. औपचारिक समाप्ति (Formal Termination):
  • 28 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि रूस अब प्लूटोनियम मैनेजमेंट एंड डिस्पोज़िशन एग्रीमेंट (PMDA) का हिस्सा नहीं रहेगा।
  • यह समझौता पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय (Inactive) पड़ा था।
  1. मूल उद्देश्य (Original Purpose):
  • यह समझौता साल 2000 में रूस और अमेरिका के बीच हुआ था।
  • दोनों देशों ने 34 टन हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम को न्यूक्लियर पावर उपयोग के लिए परिवर्तित करने का वचन दिया था।
  • इसका उद्देश्य था —
    • परमाणु हथियारों में पुनः उपयोग को रोकना।
    • वैश्विक परमाणु अप्रसार को बढ़ावा देना।
  1. संदर्भ और कारण: रूस ने इस समझौते से हटने के पीछे कई कारण बताए — अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंध, NATO का विस्तार, रणनीतिक असंतुलन
  • इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस निर्णय को “अनुचित” बताया।

Burevestnik मिसाइल परीक्षण:

  1. सफल परीक्षण (Successful Test):
  • रूस ने 21 अक्टूबर 2025 को अपनी 9M730 Burevestnik (जिसे “Storm Petrel” भी कहा जाता है) मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह एक परमाणुसंचालित क्रूज़ मिसाइल है।
  • परीक्षण के दौरान मिसाइल ने लगभग 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की और 15 घंटे तक उड़ान भरी।
  1. उन्नत क्षमताएँ (Advanced Capabilities):
  • रूस का दावा है कि इस मिसाइल की लगभग असीमित रेंज है।
  • इसकी अनपेक्षित उड़ान पथ (Unpredictable Flight Path) के कारण यह आधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों (Missile Defense Systems) को चकमा देने में सक्षम है।
  1. मिश्रित प्रतिक्रियाएँ (Mixed Reactions):
  • रूस ने इसे अपनी बड़ी सैन्य उपलब्धि (बताया है।
  • लेकिन कई विश्लेषकों और विशेषज्ञों  ने इस मिसाइल की व्यावहारिकता (Practicality) और विकिरण जोखिम पर संदेह जताया है।
  • उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2019 में एक परीक्षण दुर्घटना (2019 Accident) में कई वैज्ञानिकों की मौत हुई थी।

हथियार नियंत्रण पर प्रभाव:

  1. समझौतों का क्षरण (Erosion of Treaties):
  • PMDA समझौते की समाप्ति ने अमेरिका और रूस के बीच हथियार नियंत्रण समझौतों (Arms Control Treaties) के लगातार कमजोर होने को और बढ़ा दिया है।
  • इससे पहले, रूस ने अगस्त 2025 में INF (Intermediate-Range Nuclear Forces) संधि से खुद को अलग कर लिया था, जबकि अमेरिका 2019 में ही इससे बाहर हो गया था।
  1. रणनीतिक संदेश (Strategic Messaging):
  • Burevestnik मिसाइल परीक्षण को विशेषज्ञों ने रूस का पश्चिमी देशों को रणनीतिक संकेत (Strategic Signal to the West) बताया है।
  • यह कदम खास तौर पर यूक्रेन युद्ध (War in Ukraine) के संदर्भ में रूस की यह याद दिलाने की कोशिश है कि वह अब भी परमाणु शक्ति वाला प्रमुख प्रतिद्वंद्वी (Nuclear Peer and Competitor) है।
  1. तनावपूर्ण संबंध (Strained Relations):
  • अमेरिका और रूस के बीच तनाव (Tensions) और बढ़ गया है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रस्तावित शांति सम्मेलन (Peace Summit) को रद्द कर दिया।
  • वहीं, रूसी अधिकारियों (Russian Officials) ने पश्चिमी देशों की सैन्य गतिविधियों (Western Military Actions) को INF संधि से हटने का कारण बताया।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top