SIB
\
SIB –
संदर्भ:
भारत का स्किल इम्पैक्ट बॉन्ड (SIB), जो 2021 में लॉन्च किया गया था, देश का पहला ऐसा डेवलपमेंट इम्पैक्ट बॉन्ड है जो विशेष रूप से रोजगार पर केंद्रित है।
परिचय (About):
- यह पहल कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के माध्यम से समर्थित है।
- यह सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एक साथ लाकर युवाओं को नौकरी–उपयुक्त कौशल और रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करती है।
उद्देश्य: इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कमजोर सामाजिक–आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले 50,000 युवाओं को नौकरी के लिए तैयार कौशल और रोजगार प्रदान किया जाए।
पात्रता (Eligibility)
- उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार बेरोजगार हो या उसकी आय 15,000 रुपये प्रति माह से कम हो। या फिर परिवार की कुल मासिक आय 25,000 रुपये से कम हो।
- शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे कम स्तर की होनी चाहिए।
महिला भागीदारी: कार्यक्रम का लक्ष्य है कि 62% प्रतिभागी महिलाएं हों, जिससे रोजगार में लैंगिक असमानता को दूर किया जा सके।
परिणाम आधारित वित्त पोषण:
- यह पहल पारंपरिक इनपुट आधारित फंडिंग की बजाय परिणाम आधारित फंडिंग मॉडल (Social Impact Bond – SIB) पर आधारित है।
- सफलता का माप नामांकन की संख्या नहीं बल्कि प्रमाणीकरण (certification), नौकरी में नियुक्ति, और तीन महीने तक नौकरी में टिके रहना जैसे ठोस परिणामों पर आधारित होता है।