SIMBEX
संदर्भ:
भारतीय नौसेना इस माह के अंत में सिंगापुर में आयोजित होने वाले सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के 32वें संस्करण में भाग लेने के लिए तैयार है।
SIMBEX (Singapore-India Maritime Bilateral Exercise): प्रमुख तथ्य
परिचय: SIMBEX भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच सबसे लंबी और लगातार आयोजित होने वाली द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास में से एक है। यह प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।
इतिहास: इस अभ्यास की शुरुआत “Exercise Lion King” के रूप में हुई थी और पिछले तीन दशकों में यह व्यापक रूप से विकसित हुआ है।
उद्देश्य में विस्तार: प्रारंभ में इसका मुख्य फोकस पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) था।
अब इसमें समुद्री सुरक्षा, वायु–रोधी (anti-air), सतह–रोधी (anti-surface) युद्ध जैसे व्यापक आयाम शामिल हैं।
अभ्यास के दो चरण:
- Harbour Phase (तट आधारित चरण): विशेषज्ञ आदान-प्रदान (SMEEs), क्रॉस-डेक यात्राएं, खेल प्रतियोगिताएं, प्री-सेलिंग समन्वय
- Sea Phase (समुद्र आधारित चरण):
- उन्नत नौसैनिक अभ्यास, जैसे: लाइव हथियार फायरिंग, पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास, सतह व वायु-रोधी संचालन, सीमैनशिप गतिविधियाँ, सामरिक युक्तियाँ और युद्धाभ्यास
महत्व:
SIMBEX न केवल भारत-सिंगापुर के रक्षा संबंधों को मजबूत करता है, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सामरिक सहयोग और समुद्री स्थायित्व को भी बढ़ावा देता है।
Download Today Current Affairs PDF