Apni Pathshala

पृथ्वी का घूमना (Spinning of Earth) | Ankit Avasthi Sir

Spinning of Earth

Spinning of Earth

संदर्भ:

पृथ्वी 9 जुलाई, 22 जुलाई और 5 अगस्त 2025 को थोड़ा तेज घूमने की उम्मीद है, जिससे हर दिन की लंबाई लगभग 1.3 से 1.51 मिलीसेकंड तक कम हो जाएगी।

पृथ्वी का घूर्णन (Spinning of Earth): विस्तृत विवरण

परिचय:

  • पृथ्वी लगातार एक काल्पनिक अक्ष (axis) पर घूमती रहती है, जो उत्तरी ध्रुव, पृथ्वी के केंद्र और दक्षिणी ध्रुव से होकर गुजरती है।
  • यह घूर्णन पृथ्वी के दिन और रात के चक्र के लिए ज़िम्मेदार है और हमारे सौर मंडल की एक मौलिक गतिशील प्रक्रिया है।

पृथ्वी के घूर्णन के मुख्य तथ्य:

  • दिशा: पृथ्वी पश्चिम से पूर्व दिशा में घूमती है, जिसे प्रतिगामी (prograde) घूर्णन कहा जाता है।
  • समय अवधि: पृथ्वी अपनी धुरी पर 23 घंटे 56 मिनट में एक चक्कर पूरा करती है, जिसे सौर दिवस (sidereal day) कहते हैं।
  • गति: भूमध्य रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन गति लगभग 1670 किमी/घंटा होती है।

ध्रुवीय गति और बदलाव (Polar Motion):

  • पृथ्वी का घूर्णन अक्ष स्थिर नहीं होता; यह समय के साथ हल्का-फुल्का हिलता रहता है — इसे पोलर मोशन कहते हैं।
  • इसका कारण है पृथ्वी पर द्रव्यमान (mass) का पुनर्वितरण — जैसे बर्फ की चादरों का पिघलना, महासागरों में जल स्तर में परिवर्तन या भूगर्भीय घटनाएँ।

हालिया घटनाएँ और वैज्ञानिक रुचि:

  • 2020: वैज्ञानिकों ने पाया कि इस वर्ष पृथ्वी ने 28 बार औसत समय से तेजी से चक्कर लगाए — यह 1970 के दशक के बाद पहली बार हुआ।
  • 5 जुलाई 2024: अब तक का सबसे छोटा दिन रिकॉर्ड किया गया — यह सामान्य 24 घंटे से मिलिसेकंड स्तर पर कम था।

प्रभाव: पृथ्वी के घूर्णन में सूक्ष्म बदलावों के कारण दिन की लंबाई मिलीसेकंड स्तर पर बदल सकती है, लेकिन हमारी घड़ियाँ (समय-मापन प्रणाली) सामान्यतः अपरिवर्तित रहती हैं, क्योंकि समय-क्षेत्रों में समायोजन तभी आवश्यक माना जाता है जब संचयी अंतर लगभग 900 मिलीसेकंड (0.9 सेकंड) तक पहुँचे।

  • इन अंतरों की निगरानी अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी घूर्णन एवं संदर्भ प्रणालियाँ सेवा करती है, जो आवश्यकता पड़ने पर “लीप सेकंड” जोड़ती है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top