Apni Pathshala

SSC CGL 2025 Tier 1 Final Answer Key OUT

SSC CGL 2025 Tier 1 Final Answer Key OUT

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 जनवरी 2026 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2025 टियर-1 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही, आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और उनके स्कोरकार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

SSC CGL 2025 Tier 1 Final Answer Key Overview

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 जनवरी 2026 को संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2025 टियर-1 परीक्षा की फाइनल आंसर की, रिस्पॉन्स शीट और उम्मीदवारों के अंक (स्कोरकार्ड) आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा सितंबर 2025 के दौरान विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 18 दिसंबर 2025 को घोषित किए गए थे। SSC द्वारा सभी सफल/असफल उम्मीदवारों के मार्क्स भी वेबसाइट (ssc.gov.in) पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार 9 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) का उपयोग करके देख सकते हैं। 

संस्था का नाम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा का नाम

CGL 2025 (टियर-1)

टियर-1 परीक्षा तिथियां

12 – 26 सितंबर और 14 अक्टूबर 2025

रिजल्ट की घोषणा

18 दिसंबर 2025

फाइनल आंसर की रिलीज

9 जनवरी 2026

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.gov.in

SSC CGL 2025 Tier 1 Final Answer Key Download Link 

SSC CGL 2025 टियर-1 की फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने ‘रजिस्ट्रेशन नंबर’ और ‘पासवर्ड’ के माध्यम से लॉगिन करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

SSC CGL 2025 Tier 1 Final Answer Key Download

How to Download SSC CGL 2025 Tier 1 Final Answer Key?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

नोटिफिकेशन खोजें: होमपेज पर “Answer Key” सेक्शन के तहत “CGL 2025 टियर-1 फाइनल आंसर की” वाले लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन विवरण भरें: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (Username) और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।

डैशबोर्ड एक्सेस करें: लॉगिन करने के बाद, अपने एग्जाम डैशबोर्ड पर जाएं और आंसर की/स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।

डाउनलोड और सेव करें: आपकी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी; इसे भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

What Next After SSC CGL 2025 Tier 1 Result?

SSC CGL 2025 टियर-1 में अर्हता प्राप्त करने वाले 1,39,395 उम्मीदवारों के लिए टियर-2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। टियर-2 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे, जबकि ‘सिटी इंटिमेशन स्लिप’ (परीक्षा शहर की जानकारी) 9 जनवरी 2025 को जारी कर दिए गए हैं। 

SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip 2026 Out

SSC CGL टियर 2 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Intimation Slip) 9 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी गई है, जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप के जरिए छात्र अपनी परीक्षा के शहर और शिफ्ट की जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकते हैं ताकि वे समय पर अपनी यात्रा की योजना बना सकें। ध्यान दें कि यह केवल शहर की जानकारी है और विस्तृत परीक्षा केंद्र के पते वाला अंतिम एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा। SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है। 

SSC CGL Tier 2 City Intimation Slip 2026 Download 

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top