Apni Pathshala

SSC GD 2025: Syllabus and Exam Pattern in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD 2025 के लिए अधिसूचना 5 सितंबर, 2024 को जारी कर दी है। इस भर्ती का उद्देश्य कुल 39,481 सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल (GD) पदों को भरना है। यह परीक्षा विभिन्न अर्धसैनिक बलों जैसे BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

इस लेख में, हम SSC द्वारा जारी SSC GD 2025 Exam Pattern and Syllabus के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त करेंगे। हम इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को शामिल करेंगे जो इस वर्ष SSC GD 2025 के लिए आवश्यक है। यदि आप इस भर्ती में रुचि रखते हैं और इस परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए अत्यंत उपयोगी होगा।

SSC GD 2025 Exam Pattern and Syllabus का अवलोकन

SSC GD परीक्षा में सामान्य बुद्धि एवं तर्क, प्राथमिक गणित, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता और हिंदी/अंग्रेजी जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को SSC GD सिलेबस को देखकर ही तैयारी करनी चाहिए। SSC GD परीक्षा पैटर्न में 4 खंड शामिल होंगे। परीक्षा अब 160 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जो पहले 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती थी। परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 160 अंकों के लिए होंगे। SSC GD कांस्टेबल 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के सभी चरणों (कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण) को पास करना होगा।

SSC GD सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिया गया लेख पढ़ें।

SSC GD Syllabus 2025 in Hindi

SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया तीन प्रमुख चरणों में होगी। इसमें पहली प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा की होगी। जिसमे विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन विषयों का विवरण निम्न है:

सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning):

सादृश्य (Analogies)

समानताएँ (Similarities) और अंतर (Differences)

स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization)

स्थानिक अभिविन्यास (Spatial Orientation)

दृश्य स्मृति (Visual Memory)

भेदभाव (Discrimination)

अवलोकन (Observation)

संबंध अवधारणाएँ (Relationship Concepts)

अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)

आलंकारिक वर्गीकरण (Figural Classification)

अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)

गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)

कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & Decoding)

 

गणित (Mathematics):

संख्या प्रणाली ( Number System):

अंकगणितीय समस्याएं (Basic Arithmetical Problems)

संपूर्ण संख्याओं की गणना (Calculation of Whole Numbers)

दशमलव (Decimals)

संख्या के बीच संबंध (Relationship Between Numbers)

प्रतिशत (Percentages)

समय और काम (Time and Work)

औसत और ब्याज (Averages & Interest)

लाभ और हानि (Profit and Loss)

अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)

छूट (Discount)

समय (Time)

दूरी (Distance)

क्षेत्रमिति (Mensuration)

अनुपात और समय (Ratio and Time)

 

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness):

Sports (खेल)

India & its neighbouring countries (भारत और उसके पड़ोसी देश)

Geography (भूगोल)

History (इतिहास)

Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)

General Polity (सामान्य राजनीति)

Indian Constitution (भारतीय संविधान)

Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)

Culture (संस्कृति)

 

अंग्रेजी (English):

Error Spotting

Synonyms/Homonyms & Antonyms

Fill in the Blanks

Idioms & Phrases

One Word Substitution

Spellings/Detecting Mis-spelt words

Improvement of Sentences

Active/Passive Voice of Verbs

Shuffling of Sentence parts

Conversion into Direct/Indirect narration

Cloze Passage

Shuffling of Sentences in a Passage

हिंदी (Hindi):

संधि और संधि विच्छेद

प्रत्यय

 उपसर्ग

सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह

विपरीतार्थक (विलोम) शब्द

वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना

मुहावरे और लोकोक्तियाँ

पर्यायवाची शब्द

शब्द-युग्म

क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ

अनेकार्थक शब्द

रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग

वाक्यगत अशुद्धि का कारण

वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण

अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द

शब्द-शुद्धि अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण, शब्दगत अशुद्धि का कारण

कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

 

SSC GD परीक्षा पैटर्न 2025

अब जब आपने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एसएससी जीडी का पाठ्यक्रम देख लिया है, तो परीक्षा पैटर्न को समझना भी बेहद जरूरी है। इससे आपको परीक्षा के प्रारूप और प्रश्नों के प्रकार की जानकारी मिलेगी। इससे आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • कुल मिलाकर 80 प्रश्न होंगे, जिनके लिए अधिकतम 160 अंक मिलेंगे।
  • परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा भाषा में परीक्षा देने की सुविधा होगी।
  • इस चरण को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी शारीरिक मापतौल परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)

20

40

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness)

20

40

प्रारंभिक गणित (Elementary Mathematics)

20

40

अंग्रेजी/हिंदी (English/Hindi)

20

40

कुल

80

160

SSC GD 2025 PST Details in Hindi

SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मापदंडों को पूरा करना होगा। यह चयन प्रक्रिया का पहला चरण है, और इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती, और वजन का परीक्षण किया जाएगा।

 शारीरिक मानक परीक्षण के विवरण:

 

 

 

Gen/ SC/ OBC

ऊंचाई (Height):

पुरुष: 170 सेमी

महिला: 157 सेमी

छाती (Chest) – केवल पुरुषों के लिए:

बिना फैलाये: 80 सेमी

फैलाव: न्यूनतम 5 सेमी विस्तार

 

 

 

ST

ऊंचाई (Height):

पुरुष: 162 सेमी

महिला: 150 सेमी

छाती (Chest) – केवल पुरुषों के लिए:

बिना फैलाये: 76 सेमी

फैलाव: न्यूनतम 5 सेमी विस्तार

पूर्व सैनिकों को इस परीक्षा से छूट दी गई है। उन्हें केवल अंतिम चरण विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) में शामिल होना होगा।

इन मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।

SSC GD 2025 PET Details in Hindi

SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शारीरिक फिटनेस को मापने के लिए आयोजित की जाती है। इसमें दौड़ जैसी गतिविधियों के माध्यम से यह जांचा जाता है कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से कितने सक्षम हैं। पीएसटी (शारीरिक मानक परीक्षण) में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस चरण में बुलाया जाता है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा का विवरण: दौड़ (Race)

पुरुष: 5 किलोमीटर दौड़ 24 मिनट में

महिला: 1.6 किलोमीटर दौड़ 8 ½ मिनट में

(लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी के लिए)

पुरुष: 1.6 किलोमीटर दौड़ 7 मिनट में

महिला: 800 मीटर दौड़ 5 मिनट में

(लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए)

SSC GD मेडिकल परीक्षा 2025

SSC GD मेडिकल परीक्षा 2025 चयन प्रक्रिया का अंतिम और महत्वपूर्ण चरण है, जिसे सफलतापूर्वक पूरा करना अनिवार्य होता है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) को सफलतापूर्वक पास किया हो।

चिकित्सा परीक्षा (DME) को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड आयोजित करता है, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक और चिकित्सा फिटनेस का पूरी तरह से परीक्षण किया जाता है। इस परीक्षण में मुख्य रूप से दृष्टि और शारीरिक मानकों पर ध्यान दिया जाता है।

PST और PET में सफल उम्मीदवारों को इस मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, और जो उम्मीदवार इसमें असफल होते हैं, उन्हें पद के लिए अयोग्य माना जाता है। इसके साथ ही, इस चरण में दस्तावेज़ सत्यापन भी किया जाता है। जब उम्मीदवार सभी मापदंडों को पूरा कर लेते हैं, तो उन्हें पद के लिए योग्य घोषित किया जाता है।

अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप PDF Download कर सकते है। जिसका link नीचे दिया गया है।

To Download SSC GD 2025 Syllabus PDF Click Here

SSC GD से FAQs:

  1. SSC GD की परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?

उत्तर:  SSC GD परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, और अंग्रेजी/हिंदी विषय शामिल होते हैं।

  1. SSC GD परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है क्या?

उत्तर: हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

  1. SSC GD शारीरिक दक्षता परीक्षण में क्या-क्या शामिल होता है?

उत्तर: शारीरिक दक्षता परीक्षण में दौड़ की परीक्षा होती है, जिसमें पुरुषों को 24 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 8 ½ मिनट में 1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होती है।

  1. SSC GD मेडिकल परीक्षा कब आयोजित होती है?

उत्तर: मेडिकल परीक्षा SSC GD चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में होती है, जो PET/PST पास करने के बाद उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है।

Explore our courses: https://apnipathshala.com/courses/

Explore Our test Series: https://tests.apnipathshala.com/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Blogs

Scroll to Top