Apni Pathshala

SSC GD Final Result 2025 Out

SSC GD Final Result 2025 Out

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 15 जनवरी 2026 को कांस्टेबल (GD) भर्ती 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कुल 50,047 उम्मीदवारों को विभिन्न सुरक्षा बलों जैसे BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF के लिए अंतिम रूप से चयनित किया गया है। रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

SSC GD Final Result 2025 Overview 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 15 जनवरी 2026 को घोषित SSC GD कांस्टेबल 2025 के फाइनल रिजल्ट में कुल 53,690 रिक्तियों के सापेक्ष 50,047 उम्मीदवारों का अंतिम चयन हुआ है। इसमें 4,932 महिला उम्मीदवार और 45,115 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्हें BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF जैसे अर्धसैनिक बलों में उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्त किया गया है। शेष 3,643 रिक्तियां अनुपलब्ध उम्मीदवारों या तकनीकी कारणों से खाली रह गई हैं, और लगभग 2,003 संदिग्ध मामलों के परिणाम जांच के लिए रोके गए हैं। रिजल्ट के साथ कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम और कट ऑफ मार्क्स देख सकते हैं। 

संगठन का नाम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा का नाम

SSC GD कांस्टेबल (Executive) 2025

कुल रिक्तियां

53,690

चयनित उम्मीदवार

50,047 (पुरुष: 45,115; महिला: 4,932)

रिजल्ट की तारीख

15 जनवरी 2026

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.gov.in

SSC GD Final Result 2025 Download Link 

SSC GD फाइनल रिजल्ट 2025 की आधिकारिक मेरिट लिस्ट 15 जनवरी 2026 को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक पोर्टल ssc.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग ने पुरुष, महिला और अन्य के लिए अलग-अलग PDF सूचियाँ जारी की हैं। इन PDFs के लिंक नीचे तालिका में दिए गए है, जिन पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

श्रेणी

स्थिति

List-I: Female

Click to View PDF

List-II: Male

Click to View PDF

List-III: Withheld

Click to View PDF

List-IV: Debarred

Click to View PDF

SSC GD Final Result 2025 Download Process 

SSC GD Final Result रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। 

सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर शीर्ष मेनू में दिए गए “Result” टैब पर क्लिक करें।

परीक्षा श्रेणियों में से “CT-GD” (Constable-GD) विकल्प चुनें।

अब “Constable (GD) in CAPFs, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2025” के सामने दिए गए “Result PDF” लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने मेरिट लिस्ट की एक PDF फाइल खुल जाएगी।

अपने नाम या रोल नंबर की जांच के लिए “Ctrl + F” शॉर्टकट का उपयोग करें।

यदि आपका रोल नंबर सूची में है, तो इसका मतलब है कि आपका अंतिम रूप से चयन हो गया है।

SSC GD Final Cut Off 2025

आयोग ने SSC GD रिजल्ट के साथ ही राज्य-वार और बल-वार विस्तृत कट-ऑफ सूची भी जारी की है। SSC जीडी कांस्टेबल कट-ऑफ अंक परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर और जारी रिक्तियों की संख्या पर निर्भर करते हैं। नीचे श्रेणियों के अनुसार कट-ऑफ दी गई है: 

SSC GD Final Cut Off 2025 (Male)

Force

Category

Cut-off Marks

Part-A Marks

Part-B Marks

NCB

ESM

109.38111

31.00

17.50

NCB

OBC

151.67957

40.00

19.75

NCB

ST

144.22978

40.00

22.00

NCB

UR

152.04221

37.75

33.25

SSF

ESM

104.50641

31.25

22.50

SSF

EWS

148.26714

40.00

33.25

SSF

OBC

149.78594

40.00

19.75

SSF

SC

142.60580

40.00

28.75

SSF

SC

142.60580

40.00

28.75

SSC GD Final Cut Off 2025 (Female)

Force

Category

Cut-off Marks

Part-A Marks

Part-B Marks

NCB

ESM

NCB

EWS

144.93140 

40.00

24.25

NCB

OBC

147.10565

40.00

22.00

NCB

UR

149.12554

40.00

28.75

FAQs: SSC GD Final Result 2025

प्रश्न 1: SSC GD फाइनल रिजल्ट 2025 कब घोषित किया गया?

SSC GD 2025 का अंतिम परिणाम 15 जनवरी 2026 को घोषित किया गया है। 

प्रश्न 2: SSC GD 2025 भर्ती में कुल कितने उम्मीदवारों का चयन हुआ है?

कुल 53,690 रिक्तियों के विरुद्ध 50,047 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिनमें 45,115 पुरुष और 4,932 महिलाएं शामिल हैं। 

प्रश्न 3: मैं अपना SSC GD 2025 स्कोरकार्ड कब और कैसे देख सकता हूँ?

व्यक्तिगत स्कोरकार्ड या अंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिनों बाद जारी किए जाएंगे, जिन्हें आप लॉगिन करके देख सकेंगे। 

प्रश्न 4: SSC GD 2025 नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा?

अंतिम चयन के बाद नियुक्ति पत्र मिलने और प्रशिक्षण शुरू होने में आमतौर पर 10 से 11 महीने का समय लग सकता है।

Trending Articles

RPSC Exam Calendar 2026 Out

SSC Exam Calendar 2026-27 Out

UP Police Constable Vacancy 2025 Out

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Out

RSSB Forest Guard & Forester Recruitment 2026

RSSB Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2026 Out

HSSC Group C Mains Exam Notification 2026 Out

UPSSSC Forest Guard Result 2026 Out

Rajasthan LDC Vacancy 2026 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top