Apni Pathshala

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 Out

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 Out

SSC ने SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जिसे उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 Out Overview 

SSC ने Junior Hindi Translator Paper 2 के लिए City Intimation Slip 2025 जारी कर दी है। यह स्लिप उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर, परीक्षा तिथि और शिफ्ट की स्पष्ट जानकारी देती है, जिससे वे अपनी यात्रा, रहने की व्यवस्था और परीक्षा दिवस की तैयारी को समय पर योजनाबद्ध कर सकें। उम्मीदवारों को अपने Registration Number और Password का उपयोग करके SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर login कर इसे डाउनलोड करना होगा। स्लिप में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा शहर, तिथि, शिफ्ट और रिपोर्टिंग समय स्पष्ट रूप से दर्ज रहता है। इस वर्ष SSC JHT 2025 भर्ती के लिए कुल 437 रिक्तियां घोषित की गई हैं। जिसके लिए Paper 2 परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। 

परीक्षा का नाम

SSC Junior Hindi Translator (JHT) 2025

आयोजक 

Staff Selection Commission (SSC)

कुल रिक्तियां

437

City Intimation Slip जारी

4 दिसंबर 2025

Paper 2 परीक्षा तिथि

14 दिसंबर 2025

आधिकारिक वेबसाइट

www.ssc.gov.in

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 Download Link 

SSC ने SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 का डाउनलोड लिंक सक्रिय कर दिया है। उम्मीदवार अपने Registration Number और Password का उपयोग करके सीधे लॉगिन कर इस स्लिप को प्राप्त कर सकते हैं। नीचे इसे डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है।

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 – Download Steps

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी के सभी चरण अपनाकर SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1

सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाए।

2

होमपेज पर दाईं ओर ऊपर दिए गए Login / Register बटन पर क्लिक करें ताकि लॉगिन पेज खुले।

3

लॉगिन पेज पर अपना Registration Number और Password सावधानी से दर्ज करें।

4

नीचे दिए गए Captcha Code को सही तरीके से भरें और लॉगिन बटन दबाए।

5

Login बटन दबाते ही आपका Candidate Dashboard खुल जाएगा, जिसमें आपकी सभी परीक्षाओं से जुड़े विकल्प दिखेंगे।

6

Dashboard में उपलब्ध सूची से Junior Hindi Translator Exam 2025 सेक्शन को चुनें और उस पर क्लिक करें।

7

अब यहां पर दिए गए Exam City Intimation Slip 2025 विकल्प को खोलें ताकि slip लोड हो सके।

8

क्लिक करते ही आपकी Exam City, Exam Date, Shift Time और Reporting Time स्क्रीन पर दिख जाएंगे।

9

Slip को डाउनलोड करने के लिए दिए गए Download / Print विकल्प पर क्लिक करें।

FAQs: SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025

Q1. SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 क्या है?

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 दस्तावेज़ है, जिसमें परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट की जानकारी दी जाती है। यह slip उम्मीदवार को पहले से तैयारी करने, यात्रा की योजना बनाने और परीक्षा केंद्र तक पहुँचने का समय निर्धारित करने में मदद करती है। 

Q2. उम्मीदवार SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

उम्मीदवार SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 को 4 दिसंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर अपने Registration Number और Password का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q3. क्या SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 को परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है?

SSC JHT Paper 2 City Intimation Slip 2025 को परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक नहीं है क्योंकि यह Admit Card का विकल्प नहीं है। Slip केवल परीक्षा शहर और शिफ्ट की जानकारी देती है, जबकि प्रवेश के लिए Printed Admit Card, वैध Photo ID और दो पासपोर्ट फोटो अनिवार्य हैं। 

Trending Articles

UPSC Mains Result 2025 Out

RRB Group D Admit Card 2025 Out

REET Mains Notification 2025 Out

SSC GD Recruitment 2026 Out

UP Home Guard Recruitment 2025 OTR Process

KVS & NVS Recruitment 2025 Out

BPSC 71st Prelims Result 2025 OUT

RRB NTPC UG CBT 1 Result & Cut Off 2025 Out

Bihar Police Constable PET Admit Card 2025 Out

SSC CPO Exam City Intimation 2025 Out

Rajasthan Patwari Result 2025 Out

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top