Apni Pathshala

SSC Stenographer 2025 Exam Date Out

SSC Stenographer 2025 Exam Date Out

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ पदों के लिए 2025 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इस वर्ष SSC Stenographer 2025 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 6 से 11 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। 

Overview of SSC Stenographer 2025 Exam Date Out

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2025 के लिए स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार यह परीक्षा 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित किया जाएगा। आयोग ने पहले ही इस भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना 6 जून 2025 को जारी कर दी थी, जिसमें कुल 1590 रिक्तियों की घोषणा की गई थी। इनमें से 230 पद ग्रेड ‘C’ और 1360 पद ग्रेड ‘D’ श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इस वर्ष SSC Stenographer 2025 परीक्षा में दो चरणों के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा चरण कौशल परीक्षण का होगा जिसमें उम्मीदवारों की शॉर्टहैंड टाइपिंग क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। दोनों ही चरणों में न्यूनतम योग्यता प्राप्त करना आवश्यक होगा, अन्यथा उम्मीदवार चयन सूची में शामिल नहीं होंगे। 

भर्ती संस्था

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

परीक्षा का नाम

SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ 2025

कुल रिक्तियाँ

1590 (ग्रेड C – 230, ग्रेड D – 1360)

आवेदन प्रारंभ तिथि

06 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

26 जून 2025

परीक्षा तिथि

06 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक

चयन प्रक्रिया

CBT + कौशल परीक्षा

परीक्षा का स्तर

राष्ट्रीय स्तर

आधिकारिक वेबसाइट

www.ssc.gov.in

SSC Stenographer 2025 Selection Process 

चरण 1: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): चयन की पहली प्रक्रिया एक ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसे CBT कहा जाता है। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होती है और इसमें तीन खंड शामिल होते हैं—सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी भाषा एवं समझ। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन व्यवस्था होती है।

खंड

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

समय सीमा

सामान्य जागरूकता

50

50

120 मिनट

सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति

50

50

अंग्रेजी भाषा एवं समझ

100

100

कुल

200

200

चरण 2: स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा (Skill Test)

दूसरे चरण में केवल वही उम्मीदवार शामिल होते हैं जो CBT परीक्षा में आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करते हैं। यह परीक्षा केवल योग्यता आधारित होती है, अर्थात इसमें अंक नहीं जोड़े जाते परंतु पास होना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार को एक निर्धारित गति से डिक्टेशन सुनाया जाता है, जिसे फिर कंप्यूटर पर टाइप करना होता है। 

पद का नाम

भाषा

डिक्टेशन समय

ट्रांसक्रिप्शन समय

PwBD उम्मीदवारों के लिए समय

स्टेनोग्राफर ग्रेड D

अंग्रेजी

10 मिनट

50 मिनट

70 मिनट

स्टेनोग्राफर ग्रेड D

हिंदी

10 मिनट

65 मिनट

90 मिनट

स्टेनोग्राफर ग्रेड C

अंग्रेजी

10 मिनट

40 मिनट

55 मिनट

स्टेनोग्राफर ग्रेड C

हिंदी

10 मिनट

55 मिनट

75 मिनट

SSC Stenographer Preparation Tips 2025

नीचे दी गई तालिका में छह महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को बेहतर दिशा प्रदान करने में सहायक हैं। इन्हें अपनाकर उम्मीदवार अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं:

क्रमांक

तैयारी सुझाव

1

समय प्रबंधन की योजना – पूरे पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक साप्ताहिक अध्ययन कार्यक्रम तैयार करें, जिसमें हर विषय को पर्याप्त समय दिया जाए।

2

मॉक टेस्ट नियमित दें – असली परीक्षा के माहौल में अभ्यास करने के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट समयबद्ध हल करें और होने वाली गलतियों को सुधारे।

3

पिछले वर्षों के प्रश्न हल करें – पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें ताकि परीक्षा के प्रारूप और प्रश्नों के प्रकार को अच्छी तरह समझा जा सके।

4

कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें – जिस विषय में अंक कम आते हैं, उस पर अतिरिक्त समय दें और उससे जुड़ी अवधारणाओं को मजबूत करें।

5

शॉर्टहैंड और टाइपिंग का नियमित अभ्यास करें – स्किल टेस्ट में सफल होने के लिए अंग्रेजी या हिंदी में डिक्टेशन और टाइपिंग की गति व सटीकता पर ध्यान दें।

FAQs: SSC Stenographer Exam Date 2025 

प्रश्न 1: SSC Stenographer 2025 Exam Date क्या है?

SSC ने आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार SSC Stenographer 2025 Exam Date 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसे देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न 2: SSC Stenographer 2025 Exam Date घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए?

अब जब SSC Stenographer 2025 Exam Date घोषित हो चुकी है, तो उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति अंतिम रूप देना चाहिए। मॉक टेस्ट, पिछली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और शॉर्टहैंड अभ्यास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

प्रश्न 3: SSC Stenographer 2025 के अनुसार स्किल टेस्ट कब आयोजित होगा?

SSC Stenographer 2025 Exam Date CBT परीक्षा के लिए 6 से 11 अगस्त निर्धारित है, स्किल टेस्ट CBT में सफल उम्मीदवारों के लिए बाद में आयोजित किया जाएगा। इसकी तारीख SSC की वेबसाइट पर अलग से घोषित की जाएगी। 

Trending Articles 

RRB NTPC UG City Intimation Slip 2025 Out

DSSSB Exam Date 2025 Out for Librarian, DEO, Stenographer and Various Posts

Rajasthan Police SI/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 Notification Out

IB ACIO भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी

IB Security Assistant Recruitment 2025

SBI Bank PO Pre Admit Card 2025 Out

UP LT Grade Teacher Vacancy 2025 Out

SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025 Out

UPSC CAPF AC Admit Card 2025

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top