Apni Pathshala

आपूर्ति और उपयोग तालिकाएँ (SUTs) | Ankit Avasthi Sir

SUTs

SUTs

संदर्भ:

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने सप्लाई एंड यूज़ टेबल्स 2020-21 और 2021-22’ जारी की हैं।
यह टेबल्स अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति तथा उनके उपयोग का विस्तृत चित्र प्रस्तुत करती हैं।

Supply and Use Tables (SUTs) क्या हैं?
  • Supply and Use Tables (SUTs) राष्ट्रीय लेखा (National Accounting) का एक मूलभूत उपकरण हैं।
  • यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की माप को तीन मुख्य दृष्टिकोणोंउत्पादन (Production)आय (Income) और व्यय (Expenditure)—के माध्यम से एकीकृत और विस्तृत सांख्यिकीय ढांचे में प्रस्तुत करता है।

SUT की संरचना

  • SUT दो आपस में जुड़ी मेट्रिक्स (तालिकाएं) के रूप में तैयार किया जाता है:
  1. Supply Table (आपूर्ति तालिका)
  2. Use Table (उपयोग तालिका)
  • यह तालिकाएं उत्पादबनामउद्योग (Product-by-Industry) मैट्रिक्स के रूप में संरचित होती हैं।

आपूर्ति तालिका:

  • यह तालिका कुल वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति को दर्शाती है।
  • इसमें दो स्रोत शामिल होते हैं:
    • घरेलू उत्पादन (उद्योगों द्वारा निर्मित वस्तुएं/सेवाएं)
    • आयातित वस्तुएं और सेवाएं

उपयोग तालिका:  यह तालिका बताती है कि इन उत्पादों और सेवाओं का कहाँ और कैसे उपयोग किया गया:

  • मध्यवर्ती उपभोग(Industries द्वारा)
  • अंतिम उपभोग(Final consumption)
  • सकल पूंजी निर्माण(Gross Capital Formation)
  • निर्यात (Exports)

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top