Apni Pathshala

स्विफ्ट आईएसओ 20022 (SWIFT ISO 20022) | Apni Pathshala

SWIFT ISO 20022

संदर्भ:

भारतीय बैंक SWIFT ISO 20022 को लागू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं ताकि इसे नवंबर 2025 की समयसीमा तक पूरा किया जा सके। आंशिक रूप से माइग्रेशन पहले ही पूरा हो चुका है। इस नए वैश्विक मैसेजिंग मानक से सीमापार भुगतान की दक्षता, पारदर्शिता और आपसी संगतता में सुधार होने की उम्मीद है।

SWIFT (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication):

  • SWIFT एक वैश्विक वित्तीय मैसेजिंग सेवा प्रदाता है।
  • यह दुनिया भर के बैंकों और वित्तीय संस्थानों को आपस में जोड़ता है।
  • इसका मुख्य कार्य सुरक्षित और मानकीकृत वित्तीय संदेशों का आदान-प्रदान करना है।

स्थापना और मुख्यालय (Establishment & HQ)

  • स्थापना: 1973 में ब्रसेल्स, बेल्जियम में।
  • मुख्यालय: ला हुल्पे, बेल्जियम

संचालन और निगरानी (Operation & Oversight)

  • SWIFT की निगरानी G10 देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, जर्मनी आदि) के केंद्रीय बैंकों द्वारा की जाती है।
  • इसके साथ ही यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) और नेशनल बैंक ऑफ बेल्जियम (NBB) भी इसकी देखरेख करते हैं।
  • NBB इसमें प्रमुख निगरानी भूमिका निभाता है।

भूमिका (Role of SWIFT)

  1. क्रॉसबॉर्डर पेमेंट्स (Cross-border payments) को आसान और सुरक्षित बनाता है।
  2. सिक्योरिटीज़ ट्रांजैक्शन्स (Securities transactions) को सुगम करता है।
  3. ट्रेजरी ऑपरेशन्स (Treasury operations) को सपोर्ट करता है।
  4. ट्रेडरिलेटेड कम्युनिकेशन (Trade-related communication) को संभव बनाता है।

विस्तार (Reach & Usage)

  • दुनिया भर के 200+ देशों की 11,000 से अधिक वित्तीय संस्थाएं SWIFT पर निर्भर हैं।
  • यह सिस्टम तेज़, सुरक्षित और मानकीकृत वित्तीय संचार उपलब्ध कराता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top