Apni Pathshala

तालिस्मन सेबर (Talisman Sabre 2025) | UPSC

Talisman Sabre 2025

Talisman Sabre 2025

संदर्भ:

13 जुलाई 2025 से शुरू हुए Talisman Sabre 2025 सैन्य अभ्यास में भारत सहित 19 देश हिस्सा ले रहे हैं। यह बहुराष्ट्रीय अभ्यास रणनीतिक सहयोग, संयुक्त संचालन क्षमता, और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। भारत की भागीदारी इस अभ्यास में उसके वैश्विक रक्षा सहयोग को और अधिक व्यापक बनाने की दिशा में एक अहम संकेत है।

Talisman Sabre 2025:

क्या है Talisman Sabre?

  • Talisman Sabre ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है, जिसमें अब बहुराष्ट्रीय भागीदारी भी शामिल हो चुकी है।
  • 2025 संस्करण अभ्यास का अब तक का सबसे व्यापक रूप है।

भौगोलिक विस्तार

  • ऑस्ट्रेलिया के भीतर: Queensland, Northern Territory, Western Australia, New South Wales, Christmas Island
  • ऑस्ट्रेलिया के बाहर:पहली बार Papua New Guinea को भी गतिविधियों के स्थान के रूप में शामिल किया गया है।

प्रतिभागी देश (कुल 19)

  • मेज़बान: ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका
  • अन्य भागीदार: भारत, कनाडा, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, टोंगा, यूनाइटेड किंगडम

निरीक्षक देश (Observer Nations) मलेशिया, वियतनाम

अभ्यास की प्रकृति

  • मुख्य गतिविधियाँ: लाइव-फायर एक्सरसाइज़, फील्ड ट्रेनिंग, फोर्स प्रेपरेशन ड्रिल, ज़मीनी युद्धाभ्यास, हवाई और समुद्री संचालन
  • नई क्षमताएँ:
    • UH-60M Black Hawk हेलिकॉप्टर्स
    • Precision Strike Missiles (PSM)

महत्व

  • यह अभ्यास इंटरऑपरेबिलिटी (सहयोगात्मक संचालन) को बढ़ाता है।
  • इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुपक्षीय तैयारी को मज़बूती देता है।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top