Apni Pathshala

अल्ट्राफास्ट माइक्रोस्कोप (Ultrafast Microscope) | UPSC

Ultrafast Microscope

Ultrafast Microscope

Ultrafast Microscope – 

संदर्भ:

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित एक नई इमेजिंग तकनीक ने दुनिया के सबसे तेज़ सिंगलशॉट माइक्रोस्कोप को संभव बनाया है, जो आंग्स्ट्रॉम स्तर पर अणुओं की वास्तविक समय में गति को देखने में सक्षम है। यह तकनीक वैज्ञानिक शोध और आणविक विज्ञान में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखती है।

अल्ट्राफास्ट माइक्रोस्कोप: एक वैज्ञानिक नवाचार

माइक्रोस्कोप की विशेषताएँ (About the Microscope)

  • यह एक ग़ैरआक्रामक (Non-invasive), सिंगलशॉट माइक्रोस्कोप है।
  • अल्ट्राफास्ट लेज़र पल्स और डिजिटल माइक्रोमिरर डिवाइस (DMD) का उपयोग करता है।
  • यह यह माप सकता है कि कण (molecules) प्रकाश के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं, और ब्राउनीयन गति के आधार पर उनके आकार का अनुमान लगाता है।

प्रमुख क्षमताएँ

  • सैकड़ों अरब फ्रेम प्रति सेकंड की दर से फिल्मांकन (imaging) करने में सक्षम।
  • वाइडफील्ड इमेजिंग प्रदान करता है।
  • सैंपल की तैयारी से होने वाले नुकसान से बचाता है
  • प्रयोग किए गए नमूने: फ्लोरेसिन-डेक्सट्रान और अशांत गैसीय स्थितियाँ।

अनुप्रयोग क्षेत्र (Applications)

  • बायोमेडिकल रिसर्च
  • दवा विकास (Drug Development)
  • रोग की शीघ्र पहचान (Disease Detection)
  • नैनो टेक्नोलॉजी में नई संभावनाएँ

ब्राउनीयन गति क्या है? (What is Brownian Motion?)

  • परिभाषा: किसी तरल या गैस में उपस्थित सूक्ष्म कणों की यादृच्छिक (random) गति को ब्राउनीयन गति कहा जाता है।
  • वैज्ञानिक व्याख्या: अल्बर्ट आइंस्टीन ने इसे 1905 में सिद्ध किया।
  • कारण: यह गति तरल या गैस में मौजूद अणुओं द्वारा लगातार टकराने से उत्पन्न होती है, जो कणों को इधर-उधर धकेलते हैं।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top