Apni Pathshala

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) | Apni Pathshala

United Nations General Assembly

United Nations General Assembly

संदर्भ:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में उनकी सुरक्षा और भाषण को लेकर तीन बेहद शर्मनाक घटनाएं हुईं। उन्होंने दावा किया कि यह केवल सामान्य गड़बड़ी नहीं, बल्कि जानलेवा स्थिति पैदा कर सकती थी। ट्रम्प ने इन्हें साजिश करार दिया है।

ट्रंप के साथ UN में क्या हुआ था?

  • एस्केलेटर का अचानक रुकना
  • टेलीप्रॉम्प्टर का काम न करना
  • सभागार में आवाज बंद

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के बारे में:

परिचय:

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की स्थापना 1945 में UN चार्टर के तहत हुई।
  • यह संयुक्त राष्ट्र का मुख्य नीति-निर्माण निकाय है।
  • पहला सत्र 10 जनवरी 1946 को 51 सदस्य देशों के साथ हुआ।
  • मुख्यालय: न्यूयॉर्क (1951 से स्थायी मुख्यालय)

गठन की पृष्ठभूमि:

  • लीग ऑफ नेशंस की असफलता के बाद UNGA की स्थापना हुई।
  • उद्देश्य: वैश्विक शांति और सहयोग को बढ़ावा देना।

लक्ष्य:

  • सभी सदस्य राष्ट्रों को समान मंच प्रदान करना।
  • वैश्विक मुद्दों पर सामूहिक चर्चा और समाधान

संरचना (Structure of UNGA):

  • सदस्य देश: कुल 193, हर देश के पास एक वोट।
  • बैठक: हर साल सितंबर में नियमित सत्र, ज़रूरत पड़ने पर विशेष सत्र।
  • अध्यक्षता: हर साल पाँच भौगोलिक समूहों (अफ्रीकी, एशियाई, पूर्वी यूरोपीय, लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई, पश्चिमी यूरोपीय व अन्य) में बारी-बारी से।
  • पर्यवेक्षक (Observers): वेटिकन (Holy See), फिलिस्तीन और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन – भाग लेते हैं लेकिन वोट नहीं कर सकते।
  • निर्णय प्रक्रिया:
    • शांति, सुरक्षा, UNSC व ECOSOC चुनाव, बजट आदि पर – दोतिहाई बहुमत
    • अन्य मुद्दों पर – सरल बहुमत
  • सीट व्यवस्था: वर्णक्रमानुसार (alphabetically), पहली पंक्तियाँ राष्ट्राध्यक्षों के लिए।

सहायक निकाय (Subsidiary Organs)

  1. सामान्य समिति: अध्यक्ष, 21 उपाध्यक्ष और 6 मुख्य समितियों के अध्यक्ष।
    • सत्र के कामकाज का संगठन करती है।
  2. छः मुख्य समितियाँ (Six Main Committees):
    • निरस्त्रीकरण व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा
    • आर्थिक व वित्तीय
    • सामाजिक, मानवीय व सांस्कृतिक
    • विशेष राजनीतिक व उपनिवेशवाद-उन्मूलन
    • प्रशासनिक व बजटीय
    • कानूनी

कार्य एवं शक्तियाँ (Functions and Powers):

  1. नीति निर्माण सिफारिशें: शांति, सुरक्षा, मानवाधिकार और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा।
  2. बजट (Budget Approval): UN का बजट पारित करना व सदस्य देशों से योगदान तय करना।
  3. नियुक्तियाँ (Appointment Powers):
    • UNSC के अस्थायी सदस्य चुनना।
    • महासचिव की नियुक्ति।
    • अन्य UN निकायों जैसे Human Rights Council, ICJ के सदस्य चुनना।
  4. सहायक निकाय: विभिन्न समितियाँ व आयोग बनाकर रिपोर्ट तैयार करना।
  5. रिपोर्ट पर विचार: अन्य UN अंगों से आई रिपोर्टों की समीक्षा।
  6. विशेष सत्र: आपात वैश्विक मुद्दों पर विशेष बैठक।
  7. सामूहिक शांति उपाय: Uniting for Peace Resolution, 1950 के तहत, अगर UNSC वीटो से अटक जाए तो UNGA सिफारिश कर सकता है।
  8. समान प्रतिनिधित्व: हर सदस्य राष्ट्र का एक वोट, चाहे देश बड़ा हो या छोटा।

Download Today Current Affairs PDF

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Posts

Scroll to Top