Apni Pathshala

UP Police Computer Operator & ASI Exam Date OUT

UP Police Computer Operator & ASI Exam Date OUT

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए और पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) तथा सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। इनका आयोजन 1 और 2 नवम्बर 2025 को यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

UP Police Computer Operator & ASI Exam Date OUT Overview 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए तथा पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) एवं सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के संबंध में लिखित परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है, जिसके अंतर्गत यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी परीक्षाएँ ऑफलाइन माध्यम से OMR आधारित प्रश्न पत्रों पर होंगी और अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों के अनुसार अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना होगा। बोर्ड द्वारा प्रकाशित सूचना में बताया गया है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों की परीक्षा दिनांक 01 नवम्बर 2025 (शनिवार), जबकि पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), उप निरीक्षक (लिपिक) तथा उप निरीक्षक (लेखा) के पदों के लिए परीक्षा दिनांक 02 नवम्बर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व डाउनलोड किए जा सकेंगे, वहीं परीक्षा केन्द्रों की सूची परीक्षा तिथि से सात दिन पूर्व सार्वजनिक की जाएगी। 

भर्ती संगठन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ

भर्ती नाम

कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए एवं ASI (गोपनीय, लिपिक, लेखा) सीधी भर्ती 2023

परीक्षा मोड

ऑफलाइन (OMR आधारित)

परीक्षा स्तर

राज्य स्तरीय

परीक्षा तिथि 

01 नवम्बर 2025 (शनिवार)

और 

02 नवम्बर 2025 (रविवार)

एडमिट कार्ड

परीक्षा तिथि से 03 दिन पूर्व

परीक्षा केन्द्र सूची

परीक्षा तिथि से 07 दिन पूर्व

आधिकारिक वेबसाइट

uppbpb.gov.in

UP Police Computer Operator Grade-A & ASI Exam Schedule 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए तथा ASI भर्ती परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसमें परीक्षाएँ क्रमशः 01 नवम्बर और 02 नवम्बर 2025 को प्रातः निर्धारित समय पर ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी।

परीक्षा नाम

परीक्षा तिथि

समय

कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए

01 नवम्बर 2025 (शनिवार)

10:00 AM – 12:00 PM

ASI (गोपनीय/लिपिक/लेखा)

02 नवम्बर 2025 (रविवार)

10:00 AM – 12:30 PM

UP Police Computer Operator Grade-A & ASI Admit Card 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए एवं ASI भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी अपने पंजीकरण विवरण दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे। यह प्रवेश पत्र न केवल परीक्षा में शामिल होने का अनिवार्य दस्तावेज है, बल्कि इसमें परीक्षा केन्द्र, समय, रोल नंबर और आवश्यक निर्देशों की संपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी। 

Related Job Articles 

Explore our Books: https://apnipathshala.com/product-category/books/

Share Now ➤

क्या आपको Apni Pathshala के Courses, RNA PDF, Current Affairs, Test Series और Books से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए? तो हमारी विशेषज्ञ काउंसलर टीम आपकी सिर्फ समस्याओं के समाधान में ही मदद नहीं करेगीं, बल्कि आपको व्यक्तिगत अध्ययन योजना बनाने, समय का प्रबंधन करने और परीक्षा के तनाव को कम करने में भी मार्गदर्शन देगी।

Apni Pathshala के साथ अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं और अपने सपनों को साकार करें। आज ही हमारी विशेषज्ञ टीम से संपर्क करें और अपनी सफलता की यात्रा शुरू करें

📞 +91 7878158882

Related Blogs

Scroll to Top